
दिल्ली-NCR में मानसून विदाई के करीब है, लेकिन जाते-जाते भी बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि 18 सितंबर की रात से 19 सितंबर की सुबह तक दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।
पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और गुजरात में भी बरसात
मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में 18-19 सितंबर को बारिश होने की संभावना है। वहीं, राजस्थान और गुजरात के कई जिलों से भले ही मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से यहां भी अगले दो दिनों तक बारिश हो सकती है।
यूपी, बिहार और झारखंड में अलर्ट
उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, सिक्किम और उप-हिमालयी बंगाल के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। खासकर उत्तर प्रदेश के 30 जिलों में आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में यह बारिश कुछ दिनों तक जारी रह सकती है।
हिमाचल में भारी तबाही
हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन ने भारी तबाही मचाई है। यहां अब तक 417 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 45 लोग अब भी लापता हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आपदा से प्रभावित इलाकों में राहत और पुनर्वास कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिया कि असुरक्षित घरों में रहने वाले लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए।