नई दिल्ली। भारत मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार यह प्रणाली 19 अगस्त की दोपहर तक दक्षिण ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों को पार कर सकती है। इसके असर से दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत और मध्य भारत में मॉनसून सक्रिय रहेगा।
दिल्ली-एनसीआर में पिछले 24 घंटों में तापमान स्थिर रहा और हल्की बारिश दर्ज की गई। विभाग ने चेतावनी दी है कि कल भी बादल छाए रहेंगे और कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं उत्तर प्रदेश में मॉनसून कमजोर होने के कारण अगले 72 घंटों तक तेज धूप और चिपचिपी गर्मी बनी रहेगी। प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों और पूर्वी यूपी में भारी बारिश की संभावना भी जताई गई है।
बिहार में पिछले 24 घंटों में 7 से 10 सेंटीमीटर तक बारिश हुई है, लेकिन मॉनसून कमजोर होने से राज्य में उमस और गर्मी महसूस की जा रही है। उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश और बादल फटने से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया।
मौसम विभाग ने ओडिशा और छत्तीसगढ़ के दक्षिणी हिस्सों में अत्यधिक भारी बारिश, मध्य प्रदेश, विदर्भ और बिहार में 18 से 24 अगस्त तक लगातार भारी बारिश की संभावना जताई है। पूर्वोत्तर भारत में भी मॉनसून कमजोर होने के बाद बारिश बढ़ेगी। असम, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में भारी से अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान है।
पश्चिम भारत में कोंकण, गोवा और मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट है, वहीं गुजरात में 19 और 20 अगस्त को भीषण बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी है।
