मानसून अपडेट 2025: देशभर में बारिश का दौर जारी
देशभर में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। उत्तराखंड, हिमाचल, महाराष्ट्र और केरल समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश हो रही है। दिल्ली-एनसीआर में भी मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार में लगातार हो रही बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, गुजरात में 29 अगस्त तक और दक्षिणी राजस्थान में 26 अगस्त तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। 23 और 24 अगस्त को पूर्वी राजस्थान और 23 अगस्त को उत्तरी गुजरात में अत्यधिक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में पूर्वानुमान
दिल्ली-एनसीआर में रविवार को हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। यहां तापमान अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने का अनुमान है। उत्तर प्रदेश में आज और कल पश्चिमी व पूर्वी इलाकों में भारी बारिश की आशंका है। 26 और 29 अगस्त को भी प्रदेश में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है।
बिहार और उत्तराखंड में सतर्कता
मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि मानसून ट्रफ लाइन बिहार और यूपी से गुजर रही है। गया, औरंगाबाद, कैमूर और नवादा जिलों में अति भारी बारिश की संभावना है और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के अल्मोड़ा, बागेश्वर, पौड़ी और रुद्रप्रयाग जिलों में अगले सात दिनों तक बाढ़ का खतरा बना रहेगा।
महाराष्ट्र और तटीय राज्यों में चेतावनी
महाराष्ट्र के कोंकण और मध्य क्षेत्रों में इस सप्ताह मूसलाधार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 28 अगस्त तक मछुआरों को अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में न जाने की सलाह दी है। ओडिशा, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कर्नाटक, गोवा और बांग्लादेश के तटीय क्षेत्रों में भी चेतावनी जारी की गई है।
