Monsoon 2025: 24 May तक देश के इन राज्यों में मूसलाधार बारिश,रेड-येलो अलर्ट जारी!

0
19

दिल्ली। भारत का मौसम इन दिनों दो सिरों पर झूल रहा है। एक तरफ उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्म हवाएं और लू लोगों को बेहाल कर रही हैं, तो दूसरी ओर दक्षिण भारत के कई हिस्सों में आसमान से आफत बरस रही है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में लगातार बारिश ने शहर को लगभग ठप कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग ने दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, झारखंड, यूपी और पूर्वोत्तर राज्यों तक भारी बारिश और आंधी-तूफान को लेकर ताजा चेतावनी जारी की है।

बेंगलुरु में बारिश बनी मुसीबत

बेंगलुरु में बीते कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। सड़कों पर भारी जलभराव, ट्रैफिक जाम और जगह-जगह पानी भरने से लोगों की दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। मौसम विभाग ने यहां 22 मई तक ऑरेंज अलर्ट और कर्नाटक के अन्य इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है।

दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट

दिल्ली-एनसीआर में गर्मी के बीच थोड़ी राहत की खबर है। 25 मई तक हल्की से मध्यम बारिश और धूल भरी आंधी चलने की संभावना है। कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश भी हो सकती है। इसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।

यूपी में आंधी-तूफान और भारी बारिश की चेतावनी

उत्तर प्रदेश, खासकर पश्चिमी इलाकों में 25 मई तक भारी बारिश और तेज आंधी की चेतावनी दी गई है। यह मौसमी बदलाव अरब सागर में बन रहे चक्रवाती सिस्टम और निम्न दबाव क्षेत्र के कारण हो रहा है।

महाराष्ट्र और गोवा भी अलर्ट पर

मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा में भी 24 मई तक भारी बारिश की संभावना है। वहीं दक्षिण-मध्य महाराष्ट्र में 21 से 23 मई के बीच बारिश का जोर अधिक रहेगा। यह स्थिति खासकर उन इलाकों में गंभीर है जहां इंफ्रास्ट्रक्चर पहले से कमजोर है।

पूर्वोत्तर और झारखंड में भी बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड और पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में बिजली गिरने और आंधी-तूफान की घटनाएं बढ़ सकती हैं।