Viral Video : बंदर ने घिस- घिसकर चमकाए बर्तन, देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे, देखें वीडियो

0
17

Viral Video : बंदर सबसे शरारती और नकलची पशु माना जाता है. ट्रेनिंग मिलते ही वो इतनी कमाल एक्टिंग करने लगता है कि यकीन ही नहीं होता कि वो बंदर है. सोशल मीडिया पर बंदरो के कई वीडियोस देखे होंगे। पर क्या आपने इस बर्तन मांजने वाले बंदर को देखा है ? ये बंदर कैसे घिस-घिसकर बर्तन मांज रहा है। इस वीडियो को देखकर आपको बेहद हंसी आने वाली है।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सामने से एक महिला आती है और उसे और भी कई बर्तन धोने के लिए पकड़ा देती है लेकिन बंदर चुपचाप सिर्फ बर्तन धोए जा रहा है. लोग उसकी इस हरकत को देखकर हैरान हैं. बंदर का बर्तन धोने का अंदाज बेहद निराला है. बर्तन धोने के बाद बकायदा वो बर्तन को चेक भी कर रहा है कि उसमें कहीं गंदगी तो लगी नहीं रह गई है. इस वीडियो को ना सिर्फ लोग देख रहे हैं बल्कि जमकर शेयर भी कर रहे हैं.