छत्तीसगढ़ मे IT रेड के दौरान नौकर के ठिकाने में रखी गई रकम और आभूषण गायब,”सेठ” जी का करोड़ो का माल साफ़,आखिर ले उड़ा कौन..? सीसीटीवी के जरिए पहचान की कवायत में दूकानदार से विवाद,पुलिस में शिकायत

0
7

सक्ती: छत्तीसगढ़ में IT-ED की छापेमारी ख़त्म होते ही कई कारोबारी अब अपने छिपाए हुए धन की खोजबीन में जुट गए है। ताजा मामला सक्ती जिले की ग्राम पंचायत हरेठी का है। बताया जाता है कि यहां श्रीनाथ रूई भंडार नामक दूकान में शहर के कुछ बड़े कारोबारियों और स्थानीय नेताओ ने एक पुलिसकर्मी के साथ दबिश दी। वो यहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने लगे | इस दौरान उनकी दुकान मालिक पुष्पेंद्र कुमार देवांगन के साथ बहस हो गई। पीड़ित दूकानदार ने घटना की शिकायत स्थानीय बाराद्वार थाना में की है।   

पुष्पेंद्र देवांगन ने आरोप लगाया है कि शहर के सेठ और कारोबारियों के साथ सक्ती थाने में पदस्थ आरक्षक भागवत साहू अचानक उनकी दुकान में आ धमके। फिर उन्होंने उनके सीसीटीवी को अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मी ने उनसे और उनके परिवारवालों से बिना मामला दर्ज हुए लम्बी पूछताछ की।

पुष्पेंद्र ने बताया कि आरक्षक ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया। रिकॉर्डिंग को डिलीट करने की भी कोशिश की,कैमरे की हार्ड डिस्क को बिना उनकी अनुमति के ले जाने की भी कोशिश की गई। अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि,जब उसने ऐसा करने से मना किया, तो आरक्षक ने झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। पुष्पेंद्र के मुताबिक उसे रेप और चोरी के मामलो में झूठा फंसा कर गिरफ्तार करने की धमकी भी दी गई।  

पीड़ित पुष्पेंद्र देवांगन ने मामले की शिकायत एसपी से की है। पीड़ित पुष्पेंद्र ने इलाके के एसडीओपी मो. तसलीम आरिफ पर भी उसे झूठे केस में फंसा दिए जाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। विवाद का कारण पुष्पेंद्र की दुकान के करीब स्थित उस व्यक्ति का मकान बताया जा रहा है ,जहां यह काला धन छिपाकर रखा गया था।

पुष्पेंद्र के मुताबिक उसकी दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में वो शख्स भी दिखाई दे रहा था। लेकिन IT की रेड के बाद से वो अपने मकान में ताला लगाकर गायब है। ग्राम पंचायत हरेठी में भी वो नजर नहीं आ रहा है। 

पुष्पेंद्र देवांगन ने बताया कि IT रेड के दौरान यहां रहने वाले व्यक्ति के घर कई बड़े बैग्स रखे गए थे,कई पेटियां भी थी। इस घर में रहने वाला व्यक्ति सेठ जी के परिवार से जुड़ा हुआ है। उसके मुताबिक गायब शख्स का रिश्तेदार सेठ जी का नौकर है।

सेठ जी ने भरोसे के चलते नौकर के इस रिश्तेदार के यहां अपना माल रखाया था। लेकिन घर में चोरी होने की बात कहकर यह रिश्तेदार गायब हो गया। इस मामले में पीड़ित ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।उधर शिकायत पर एडिशनल एसपी गीता सिंह ने पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए है।