पब्जी के चक्कर में मॉम का एकाउंट खाली, प्यारे बेटे ने ही खेल – खेल में मां के बैंक खाते से लुटाए डेढ़ लाख से ज्यादा, जब मॉम- डैड को पता लगा तो हाथ मलते रह गए, मात्र 13 साल के बच्चे का PUBG हुनर सुनकर बैंक कर्मी भी हैरत में, पुलिस में शिकायत

0
19

सोलन वेब डेस्क / पुरानी कहावत है, देखन में छोटे लगे, घाव करे गंभीर | यह कहावत 13 साल के इस बच्चे पर फिट बैठती है | इस बच्चे के हुनर से उसके मॉम -डैड के साथ- साथ बैंककर्मी भी हैरत में है | बैंककर्मियों ने इसे पहले तो ऑनलाइन फ्रॉड समझा, लेकिन जब पड़ताल की तो मामला PUBG खिलाडी का निकला | जल्द खिलाडी भी सामने आ गया | उसने मुस्कुराते हुए मॉम -डैड को अपने हुनर से रूबरू करवाया | दरअसल इन दिनों ऑनलाइन पढ़ाई के बीच बच्चों को स्मार्टफोन देना अभिभावकों लिए महंगा साबित हो रहा है। दुनिया भर में खतरनाक बन चुके पब्जी गेम ने महानगरों से लेकर छोटे शहरों तक अपना जाल बिछा लिया है |

मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर का है | यहाँ एक बच्चा PUBG के जाल में फंस गया। इस बच्चे को ऑनलाइन गेम खेलना बहुत अच्छा लगा | लेकिन उसके मॉम -डैड को महंगा पड़ गया। बच्चे ने पब्जी के चक्कर में अपनी माता के बैंक खाते से करीब डेढ़ लाख रुपए कुछ लोगों को ट्रांसफर कर दिए। जब इसकी भनक माता.पिता को लगीए तो पूरे मामले का खुलासा हुआ।

उधर जब हकीकत सामने आई तो बच्चे ने बताया कि उसे फोन पर धमकाया गया कि यदि उसने पैसे नहीं दिए तो फोन करने वाला शख्स उसके माता – पिता को मार देगा। इस बच्चे ने करीब एक महीने के अंदर बैंक खाते से करीब 1 लाख 40 हजार रुपए PUBG पर लुटा दिए | दिलचस्प बात यह है कि आये दिन बैंक एकाउंट से रकम निकलते गई, लेकिन मॉम -डैड को पता ही नहीं पड़ा |

पीड़ितों के मुताबिक बेटे को कई प्रकार की धमकियां दी गईं और इसके चलते डर से बच्चे ने अपनी माता के बैंक खाते से विभिन्न लोगों को राशि ट्रांसफर कर दी। पीड़ितों ने मामले की शिकायत पुलिस से की है | सोलन के एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उनके अनुसार शहर के एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी है कि उसका 13 वर्षीय बेटा हैए जिसे ऑनलाइन पढ़ाई के लिए मोबाइल दिया गया है।