कोरोना संक्रमित युवती से छेड़खानी और अभद्रता, सफाई कर्मचारी पर मामला दर्ज, अस्पताल में मचा हंगामा, आरोपी गिरफ्तार

0
10

बिलासपुर / कोरोना संक्रमित युवती से छेड़खानी का मामला सामने में आया है। अस्पताल का ही सफाई कर्मचारी लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। दो दिनों से परेशान युवती ने इसकी शिकायत परिजनों से की। जिसके बाद तारबहार थाने में केस दर्ज कराया गया।

ये भी पढ़े : अच्छी खबर : छत्तीसगढ़ में 14,580 पदों पर शिक्षकों की होगी भर्ती, सरकार ने जारी किया आदेश

जानकारी के मुताबिक, बिल्हा क्षेत्र की 19 साल की युवती कोरोना संक्रमित मिली थी। इसके बाद उसे 12 सितंबर को व्यापार विहार स्थित महादेव अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि पीड़िता निजी अस्पताल में ही नर्स के तौर पर कार्यरत है। मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जानकारी के मुताबिक रिपोर्ट दर्ज होने के बाद अस्पताल प्रबंधन की ओर से आरोपी सफाईकर्मी को रात में पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।