Monday, September 23, 2024
HomeCrimeछेड़छाड़ के आरोपी को अदालत में उपस्थित करना पड़ा महंगा , आरोपी...

छेड़छाड़ के आरोपी को अदालत में उपस्थित करना पड़ा महंगा , आरोपी निकला कोरोना पॉजिटिव , महिला जज समेत कोर्ट के 11 कर्मचारी क्वारनटीन , अदालत में इन दिनों मामले की सुनवाई जज ओर स्टाफ के लिए जोखिम भरी

हिसार वेब डेस्क / अदालत में इन दिनों मामलों की सुनवाई जज और स्टाफ के लिए जोखिम भरी हो चली है | जिस तेजी से देश भर में संक्रमण फ़ैल रहा है , उससे पुलिस , नेताओं , पत्रकारों के बाद अब अदालते भी शामिल हो गई है | हालांकि क्वारंटाइन किये गए जज और स्टाफ की कोरोना रिपोर्ट आना अभी बाकि है | मामला उस समय गंभीर हो गया जब   
 

हरियाणा के हिसार में छेड़छाड़ का आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था | पुलिस ने उसे अदालत में पेश किया था | इसके बाद मामले की सुनवाई कर रहीं महिला जज समेत कोर्ट के 11 सदस्यों को क्वारनटीन किया गया है | जानकारी के मुताबिक छेड़छाड़ का आरोपी युवक फतेहाबाद जिले के टोहाना इलाके का रहने वाला है | उसे हिसार के केंद्रीय कारागार में न्यायायिक हिरासत में भेजा गया था | अगली पेशी की तिथि पर उसे कोर्ट में पेश किया गया था | इस मामले से साफ है कि अब अदालते भी संक्रमण को लेकर सुरक्षित नहीं कही जा सकती | 

उधर हरियाणा के हिसार में कोरोना वायरस के 8 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक मामला केंद्रीय कारागार, एक कुम्भा, एक मामला ढाणा खुर्द और पांच मामले आदमपुर क्षेत्र में सामने आए हैं | जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 37 हो चुकी है | स्वास्थ्य विभाग रोजाना हिसार जिले में लगभग 250 लोगों की स्क्रीनिंग कर रहा है | कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों को भी चिंहित किया जा रहा है | पिछले तीन दिनों से लगातार हिसार जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिससे जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है | 

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img