MP Cabinet Meeting: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट मीटिंग हुई. इस मीटिंग में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी हैं. मंत्रिपरिषद की बैठक में मिशन वात्सल्य के तहत राज्य सरकार अब बच्चों को 4 हजार रुपये महीने देगी. मीटिंग लिए निर्णयों के बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि वात्सल्य योजना के तहत विधवा और तलाकशुदा महिला के 33 बच्चे हैं. इस राशि में 60 फीसदी हिस्सा केंद्र का रहेगा, वहीं 40 प्रतिशत हिस्सा राज्य का होगा. इसके लिए एक हजार करोड़ की लागत आएगी.
