PM Modi :मोदी ने काफिला रुकवाकर एंबुलेंस को दिया रास्ता, पीएम सुरक्षा में तैनात कमांडो ने ऐसे लिया मोर्चा ,देंखे वीडियो

0
16

अहमदाबाद : अहमदाबाद में पीएम मोदी के कमांडो ने सड़क पर अचानक उनकी घेराबंदी कर अचानक मोर्चा ले लिया | कमांडो इतने सतर्क थे कि मोदी के वाहन की रफ़्तार कम होते ही वे माजरा भांप गए | दरअसल ,रोड पर एक एंबुलेंस नजर आई, पीएम ने तुरंत अपने सुरक्षा कर्मियों को काफिला रोकने के लिए कहा | इस दौरान बगैर बाधा एंबुलेंस निकल गई |

मौके पर कुछ देर उनके काफिले के वाहन रुके रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गृह राज्य गुजरात में है | उन्होंने एंबुलेंस को रास्ता देकर मस्ती में चूर नेताओ को कड़ा संदेश दिया है | पीएम मोदी ,अहमदाबाद से गांधीनगर जा रहे थे। इस दौरान उनके काफिले के वाहन रुके रहे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।,देंखे वीडियो…….