बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भव्य रोड शो के बाद एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। मंच पर प्रधानमंत्री को एक आकर्षक पेंटिंग और तिरंगा भेंट किया गया। इस ऐतिहासिक मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित एनडीए के तमाम बड़े नेता मौजूद थे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में पीएम मोदी के दौरे को बिहार के लिए गर्व का क्षण बताया और उनके नेतृत्व में राज्य को नई दिशा मिलने की बात कही। नीतीश ने कहा कि 2005 के बाद से बिहार में हर क्षेत्र में विकास की गति तेज हुई है — चाहे वह सड़क हो, बिजली हो या रोजगार।
उन्होंने ऐलान किया कि बिहार सरकार अब हर गरीब परिवार को 125 यूनिट मुफ्त बिजली देगी, जिसकी मंजूरी कैबिनेट में दी जाएगी। साथ ही, अगले 5 वर्षों में 1 करोड़ युवाओं को नौकरी या रोजगार देने का वादा भी दोहराया। उन्होंने बताया कि पहले ही सरकार ने 10 लाख सरकारी नौकरियों का लक्ष्य पूरा कर लिया है और अब इस आंकड़े को बढ़ाकर कुल 29 लाख रोजगार देने की योजना है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 400 रुपये से बढ़ाकर 1,100 रुपये प्रति माह कर दिया गया है, जिससे 1 करोड़ 11 लाख लोग लाभान्वित हो रहे हैं।
