मॉडल पूनम पांडे ने 14 दिन में किया शादी खत्म करने का फैसला, बोलीं- ‘सैम ने मुझे जानवरों की तरह पीटा, बहुत झेल चुकी, अब आगे बढ़ना है’

0
6

मुंबई / अपनी बोल्ड फोटोज़ और वीडियोज़ की वजह से चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस और मॉडल पूनम पांडे इस वक्त अपनी शादी की वजह से खबरों में हैं। 14 दिन पहले ही पूनम की शादी हुई है। हनीमून पर वो अपने पति सैम बॉम्बे के साथ गोवा गई थीं, जहां उन्होंने सेम के खिलाफ मारपीट करने और उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद गोवा पुलिस ने सैम को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, अगले दिन सैम को ज़मानत भी मिल गई। लेकिन अब पूनम इस रिश्ते को खत्म करना चाहती हैं।

एक्ट्रेस अपनी शादी को तोड़ना चाहती हैं। उनका कहना है कि इस रिश्ते को बचाने की उन्होंने बहुत कोशिश की, लेकिन अब सैम के पास वापस नहीं जाएंगी। पूनम ने कहा कि ‘उसने मेरा गला घोंट दिया, मुझे लगा मैं मरने वाली हूं। उसने मेरे चेहरे पर घूंसा मारा, मेरे बाल खींचे और मेरा सिर बेड के कॉर्नर पर दे मारा। मुझे नीचे गिराया और पीटने लगा। कैसे ना कैसे कर के मैंने अपनी जान बचाई और कमरे से बाहर भागी। इसके बाद होटल के स्टाफ ने पुलिस को बुलाया और वो सैम को ले गए। फिर मैंने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई’।

पूनम ने बताया कि तीन साल के इस रिश्ते में वो कई बार हॉस्पिटल जा चुकी हैं। सैम बहुत ज्यादा पज़ेसिव और इन्सिक्योर हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘इस बार मैं उसके पास वापस नहीं जा रही हूं। मुझे नहीं लगता कि सैम के पास वापस जाना ठीक आइडिया होगा, जिसने आपको जानवर की तरह पीटा हो’। आपको बता दें कि 10 सितंबर को ही पूनम और सैम की शादी हुई थी। दोनों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं।

ये भी पढ़े : पूनम पांडे ने पति सैम बॉम्बे पर लगाया उत्पीड़न और मारपीट का आरोप, गोवा पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो हफ्ते पहले ही हुई थी शादी