चार्जिंग के दौरान फिर फटने लगे मोबाइल, ब्लास्ट से मां समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत, चीनी मोबाइल से हो जाये सतर्क

0
10

चेन्नई / एक बार फिर मोबाइल ब्लास्ट और उससे होने वाले हादसे सामने आ रहे है | ताजा मामला तमिलनाडु के करूर का है | यहां एक दिल दहला देने वाली घटना में मोबाइल फटने से दो बच्चों और एक महिला की मौत हो गई है | जानकारी के मुताबिक 29 वर्षीय मुथूलक्ष्मी का मोबाइल चार्जिंग पर लगा था और वह फोन पर बात कर रही थीं | इसी दौरान कथिततौर पर मोबाइल फट गया | मोबाइल चीनी प्रोडक्ट बताया जा रहा है |

ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि मोबाइल फटने के साथ ही मुथूलक्ष्मी आग में झुलस गईं , इस दौरान कमरे में 3 वर्षीय रनजीत और 2 वर्षीय दक्षित भी मौजूद थे | दोनो बच्चे भी ब्लास्ट की चपेट में आ गए | गंभीर रूप से घायल तीनों को अस्पताल ले जाया गया | अस्पताल पहुंचने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया गया |

ये भी पढ़े : फिर शर्मनाक घटना, छेड़खानी के बाद मौत, अपने ही वतन में शिकार हुई भारतीय मूल की अमेरिकी छात्रा, सीबीएसई में टॉप करने पर अमेरिका में मिली थी 4 करोड़ की स्कॉलरशिप, आरोपी गिरफ्त से बाहर, जांच में जुटी योगी की पुलिस

बताया जाता है कि मुथूलक्ष्मी की बालकृष्ण से छह साल पहले ही शादी हुई थी | दोनों पिछले कुछ सालों से करूर में निवासरत थे | घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है | पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को उनके परिजनों को सौप दिया गया है |