Chandigarh University MMS Controversy: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में MMS कांड,दर्जनों छात्राओं के नहाते वक्त बने MMS से बवाल ,एक ने की जान देने की कोशिश , कई छात्राओं के वीडियो वायरल ,जांच में जुटी पुलिस ,SSP का बड़ा दावा….

0
44

चंडीगढ़ :चंडीगढ़ में कई छात्राओं के वीडियो वायरल होने के बाद बवाल मच गया है | इस वीडियो की चपेट में आई कई लड़कियों की नींद उडी हुई है | यूनिवर्सिटी से लेकर शहर तक कोहराम मचा है | यूनिवर्सिटी के हॉस्टल से लेकर स्टडी रूम तक छात्राए भड़क रही है | खबर है कि 60 से ज्यादा छात्राओं के नहाते वक्त बनाए गए MMS वायरल हो रहे है | मामले में मोहाली के SSP ने बड़ा दावा भी किया है | हालाँकि मामले की जांच में जुटी पुलिस अब तक साफ़ नहीं कर पाई है कि छात्राओं के वीडियो बनाने में आखिर कितने लोग शामिल है | पुलिस ने अभी तक एक मात्र छात्रा को गिरफ्तार किया है | 

पंजाब स्थित मोहाली में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में छात्राओं का कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के मामले में लाज शर्म और बदनामी से बचने के लिए पीड़ित लड़किया सामने नहीं आ रही है | सूत्र बता रहे है कि गोपनीयता भंग होने और पहचान जाहिर होने की आशंका के चलते पीड़ित लड़किया पुलिस से ठोस वादे की उम्मीद कर रही है |

सूत्र बता रहे है कि पुलिस की सार्वजानिक कार्यवाही से छात्राए जाँच में सहयोग से भी कतरा रही है | इस बीच एसएसपी मोहाली ने बड़ा दावा किया है.उन्होंने कहा है कि अभी तक सिर्फ एक ही वीडियो सामने आया है जो आरोपी का ही है.इसके अलावा और कोई वीडियो अभी तक की जांच में सामने नहीं आया है | 

SSP विवेक शील सोनी ने पत्रकारों से कहा- हम मामले में विस्तृत जांच कर रहे हैं. हमारे पास जो भी जानकारी और वीडियो है उसकी फॉरेंसिक जांच करवा रहे हैं. हमने अभी तक जो जांच की है उसमें यह बात साफ आती है कि जो वीडियो है वो उसकी खुद की है, उसके अलावा किसी और की कोई वीडियो नहीं है | उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच में हमें पता चला है कि आरोपी का सिर्फ एक ही वीडियो है. उसने किसी और का कोई अन्य वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया है. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और मोबाइल फोन को  कस्टडी में ले लिया गया है ,इसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा |

एक प्रेस वार्ता में बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस मामले में कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो के अलावा और भी कुछ वीडियो बनाए गए हैं, ये बात सरासर गलत है. हमारी जांच में ऐसा कोई दूसरा वीडियो सामने नहीं आया है. हमारी तरफ से FIR दर्ज़ कर ली गई है, एक छात्रा को हमने गिरफ़्तार भी कर लिया है.

एक पीड़ित छात्रा के आत्महत्या के प्रयास के मामले में बड़ा दावा करते हुए SSP ने कहा कि कोई आत्महत्या की कोशिश नहीं की गई या मौत नहीं हुई है | एम्बुलेंस में ले जाया गया एक छात्रा परेशान थी और हमारी टीम उसके संपर्क में है. एक छात्र के वीडियो के अलावा और कोई वीडियो हमारे संज्ञान में नहीं आया है |

उन्होंने वार्डन पर उठ रही उंगलियों को लेकर पूंछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि , जो वार्डन की वीडियो है , उसमें वार्डन उनसे जानकारी निकालने के लिए पूछ रही है कि और भी किसी की वीडियो तो नहीं बनायी है.  हम भी फॉरेंसिक जांच करवा रहे है , और कोई वीडियो नहीं है. अफवाह फ़ैल रही है.  मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फोन को कस्टडी ने लेकर फॉरेंसिक जांच में भेज दिया गया.