एनीकट निर्माण का भूमिपूजन करने पहुचे विधायक

0
18

सूरज सिन्हा 

बेमेतरा | ग्राम खैरी नांदल में 1 करोड़  26 लाख की लागत से बनने वाले एनीकट कम रपटा का भूमिपूजन हुआ ।  भूमिपूजन करने पहुचे विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे ने कहा कि क्षेत्र में गांव में एनीकट निर्माण से आसपास के किसानों को फायदा मिलेगा और क्षेत्र में पानी की समस्या दूर होगी ।
कार्यक्रम में विधायक गुरुदयाल बंजारे से साथ  कांग्रेसी नेता जावेद खान सुरेंद्र तिवारी राकेश जयसवाल ललित विश्वकर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे ।