विधायक गुलाब कमरो ने छात्रा सुष्मिता पाल को 11 हजार का चेक व स्मृति चिन्ह भेंट कर दी बधाई , छात्रा की मांग पर विद्यालय में प्रोजेक्टर लगाने की घोषणा

0
12

राजन पांडेय / 

कोरिया / सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक  गुलाब कमरो ने छात्रा सुष्मिता पाल को बधाई व शुभकामनाएं दिया |  उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत खोंगापानी में छत्तीसगढ़ हाई स्कूल परीक्षा में 97.5 प्रतिशत अंक लाकर छात्रा ने जिले का मान बढ़ाया था | आज  विधायक ने सुष्मिता पाल के निवास जाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर मिठाई खिलाकर 11 हजार का चेक प्रदान करते हुए उज्ज्वल भविष्य हेतु कामना की |

यमुना प्रसाद शास्त्री स्कूल की छात्रा कु सुष्मिता पाल की मांग पर माननीय विधायक ने स्कूल में प्रोजेक्टर लगाने की भी घोषणा की |