रिपोर्टर – राजन पाण्डेय
कोरिया / सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सह धान खरीदी केंद्र जनकपुर का निरीक्षण कर खाद बीज वितरण व रख रखाव की ली जानकारी इसी दौरान विधायक गुलाब कमरो किसानों से मिलकर वितरण होने वाले बीज खाद की जानकारी लेकर प्रबंधक को आवश्यक निर्देश दिए, विधायक ने कहा कि किसानों को आसानी से खाद बीज की उपलब्धता हो साथ ही सोशल डिस्टनसिंग का भी पालन हो ईस बात का भी ध्यान दिया जाए, विधायक गुलाब कमरो ने किसानों से न्याय योजना की भी जानकारी ली उल्लेखनीय है कि विधायक गुलाब कमरो क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं वो क्षेत्र में किसानों मजदूरों से कार्य स्थल पर जा कर उनकी समस्याओ को सुन कर उसका निराकरण कर रहे हैं वही आम जनता की मदद करने में भी विधायक गुलाब कमरो जिले में सबसे आगे हैं, समय समय पर बीमारों को इलाज के लिए आर्थिक सहायता, रायपुर में भी लोगो का इलाज लगातार उनके द्वारा कराया जा रहा है
टिड्डी दल से बचाव हेतु कराया दवा का छिड़काव
विधायक गुलाब कमरो ने टिड्डी दल टिड्डी दल प्रभावित क्षेत्र का भी दौरा किया टिड्डी दल को लेकर विधायक गुलाब कमरो शुरू से ही सक्रिय रहे, उसी तर्ज पर वर्तमान में भी जानकारी मिलने पर पहले अधिकारियों को तत्काल उचित निर्देश दिया इसके बाद खुद भरतपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चाटी के डोंगरीटोला पहुच कर कृषि विभाग की टीम फायर ब्रिगेड वाहन से टिड्डीयों के दल पर कीटनाशक दवा छिड़काव करवाया इसके बाद वही विधायक ने सरपंच श्यामकली से मिलकर पूरे हालातो की जानकारी ली व अवगत हुए कई समस्याओं का निराकरण भी कराया