सावन के रंग में रंगे विधायक गुलाब कमरो ,लगातार देव स्थलों पर पहुच क्षेत्र की खुशहाली की कर रहे कामना, धरोहरों को संजोने लगातार कर दे रहे सौगात

0
13
  • जटाशंकर के बाद सिद्ध बाबा की पहाड़ियों पर पहुचे विधायक मंदिर परिसर के जीर्णोद्धार के लिए विधायक निधि से 2 लाख रुपये की घोषणा शेड निर्माण सीढ़ी सौंदर्यीकरण के भी होंगे कार्य

रिपोर्टर – राजन पाण्डेय

कोरिया / सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक माननीय गुलाब कमरो सिद्धबाबा पहाड़ स्थित भोलेनाथ के दरबार पहुचे जहां उन्होंने भोलेबाबा के दर्शनकर पूजा अर्चना कर देश प्रदेश व क्षेत्र में सुख, समृद्धि, प्रगति,उन्नति, खुशहाली व अमन चैन की कामना ,विधायक गुलाब कमरो ने वन अमले के साथ प्राचीन सिद्धबाबा पहाड़ का निरीक्षण कर भक्तजनों हेतु सड़क ,सीढ़ी ,शेड निर्माण के साथ मंदिर का जीणोद्धार,पानी की व्यवस्था व सौंदर्यीकरण घोषणा के साथ ही मंदिर परिसर के जीणोद्धार हेतु विधायक निधि से 2 लाख की राशि स्वीकृत की इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह,जिला महामंत्री रामनरेश पटेल,रेंजर एस फारूकी,विधायक निज सहायक अशोक सिंह,प्रदीप कुमार साहू,कार्यालय प्रभारी रविन्द्र सोनी,विधायक जिला प्रतिनिधि रंजीत सिंह सहित वन अमला रहा मौजूद |

उपेक्षित हो रहे स्थलों को मिला संरक्षण

बीते दशकों में कई जनप्रतिनिधि आये लेकिन किसी ने भी इन प्राचीन स्थलों की सुध नही ली जिससे कहि न कही ये प्रसिद्ध स्थल उपेक्षा का शिकार होने लगे, लेकिन वर्तमान विधायक गुलाब कमरो लगातार क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थल चाहे वो जटा शंकर हो या फिर सिद्ध बाबा या गंगीरानी सभी जगहों पर आवश्यक सुविधाओं का विस्तार विधायक गुलाब कमरो के द्वारा कराया जा रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय कार्य के तौर पर देखा जा रहा है |