विधायक गुलाब कमरो ने सोनहत क्षेत्र में 1 करोड़ 84 लाख की सड़क का किया भूमिपूजन , सोनहत क्षेत्र में बिछेगा सड़को का जाल

0
10

रिपोर्टर – राजन पाण्डेय 

कोरिया / सोनहत क्षेत्र की जनता को पूर्व सरकार के कार्यकाल से जर्जर सड़को की समस्या से जहां अब मुक्ति मिलेगी वहीं नई सड़को का अब निर्माण भी होगा , विधायक गुलाब कमरो के प्रयास से सोनहत क्षेत्र में अब बहुत सी नई सड़क निर्माण को मंजूरी मिली है ,रविवार को सविप्रा उपाध्यक्ष व विधायक विधायक गुलाब कमरो कटगोड़ी क्षेत्र में  1 करोड़ 84 लाख की लागत से बनने वाली सड़क का भूमिपूजन किया

विधायक  गुलाब कमरो ने कटगोड़ी ,लब्जी व दामुज सड़क 9 किमी लागत लगभग 73 लाख मधला पुसला मार्ग 3 किमी लागत  30 लाख कटगोड़ी माधौरा 2.6 किमी लागत लगभग 20 लाख इसी के साथ बिहारपुर, बदरा व सोनहत मार्ग 7 किमी लागत 61 लाख का विधिवत भूमिपूजन किया

आवागमन होगा सुलभ

कटगोड़ी से लब्जी दमुज और नगर रोड पूरी तरह जर्जर है इसके बनने से मनेंद्रगढ़ जाना बहुत आसान हो सकेगा वही बदरा,बिहारपुर मार्ग मरम्मत होने से लोगो को आसानी होगी वही मढ़ौरा ग्राम के साथ मधला पुश्ला रोड में जाने वाले लोगो को भी भारी राहत होगी, उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों ने इसके लिए कई बार मांग किया था पर पिछली सरकार में कोई सुनवाई नही हुई, विधायक के प्रयास से लोगो को मिलने वाली सड़क की सुविधाओं से ग्राम जनो में खुशी का माहौल है, विधायक द्वारा किये गए भूमिपूजन में विधायक गुलाब कमरो के साथ जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना पुष्पेंद्र राजवाड़े, नपा उपाध्यक्ष कृष्ण मुरारी तिवारी, गुलाब चौधरी, राजेश साहू विधायक प्रतिनिधि रंजीत सिंह राजन पाण्डेय अविनाश पाठक,कृष्णा राजवाड़े, व अन्य जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे |

जिला सदस्य ने विधायक को दिया धन्यवाद

जिला पंचायत सदस्य ज्योत्स्ना पुष्पेन्द्र राजवाड़े ने क्षेत्र में नवीन सड़को की स्वीकृति के साथ पुरानी सड़को के मरम्मत के लिए विधायक गुलाब कमरो को धन्यवाद ज्ञापित किया है, ज्योत्स्ना राजवाड़े ने कहा कि विधायक गुलाब कमरो के नेतृत्व में भरतपुर सोनहत विधानसभा विकास के नए आयामो को छूने जा रहा है, वर्षो से लंबित मांगे भी कम समय मे पूरी हो रही हैं, हमने दिखावे से दूर और जन मानस के साथ रहने वाला विधायक चुना है जिसका असर अब क्षेत्र में लगातार दिख रहा है