विधायक गुलाब कमरो ने सीएम से की मांग, डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना भत्ता देने सौंपा पत्र

0
11

रिपोर्टर – राजन पाण्डेय

कोरिया / सरगुजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर डॉक्टरों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना भत्ता, प्रोत्साहन राशि देने का मांग पर पत्र सौंपा है। मुख्यमंत्री ने विधायक की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए त्वरित कार्यवाही का भरोसा दिया है।

आपको बता दें की कर्मचारियों को जुलाई माह में लगने वाले वर्षिक वेतन वृद्धि पर लगी रोक को हटाने की मांग की गई है। मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से विधायक गुलाब कमरो ने मिलकर सौंपा पत्र।