Site icon News Today Chhattisgarh

जब अजीत जोगी के निधन की खबर बताते हुए फफक कर रो पड़े विधायक धर्मजीत सिंह, अपने कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए अंतिम सफर पर निकलेंगे अजीत जोगी, बिलासपुर में मरवाही सदन, कोटा- रतनपुर- केंदा के रास्ते गौरेला पहुंचेगा पार्थिव शरीर

रायपुर । वॉरियर हमेशा जिंदा रहते है ,,,, किसी की यादों में तो किसी के कार्यों में , छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी अपनों के बीच अपने अनुशासन और आदर्शों को लेकर हमेशा जीवित रहेंगे | वो एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने मौजूदा छत्तीसगढ़ की बुनियाद रखी थी | उनका विजन वाकई अतुलनीय था | प्रदेश के सत्ताधारी दल के नेता हो या विपक्षी दलों के हर कोई अजीत जोगी का कायल था | भले ही वो उनकी राजनीति का शिकार क्यों न हुआ हो | लेकिन उनके दांवपेंचों से उन्हें सीखने ही मिलता था | वे भी जोगी की राजनीति के कायल थे |

छत्तीसगढ़ की राजनीति में अजीत जोगी वो चमकते सितारे रहे , जिसकी रौशनी कभी खत्म नहीं होगी | गांव गरीब और किसानों के बीच उनके किये गए कार्य , हमेशा उन्हें प्रेरणा देंगे | तभी तो पत्रकारों को अजीत जोगी के निधन की खबर देते वक्त वरिष्ठ विधायक धर्मजीत सिंह का रुदन सुनाई दिया | वे फफक के रो पड़े | उन्हें एहसास हुआ जैसे कोई बड़ा साया उनके ऊपर से उठ गया | दरअसल अजीत जोगी की शख्सियत ही कुछ ऐसी थी |

उनके निधन की खबर देते हुए धर्मजीत सिंह फफकर रो पड़े | उन्होंने बताया कि अजीत जोगी के साथ उनका व्यक्तिगत लगाव था। समर्पण भाव कैसा रहा हमने दिखा दिया और अंतिम यात्रा तक उनके साथ हैं। उन्होंने कहा कि अजीत जोगी एक बुद्धिमान व्यक्ति थे ।कुशल प्रशासक राजनेता और हमेशा छत्तीसगढ़ के गरीबों के लिए सोचने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने अटैक आने से 1 दिन पहले तक गरीबों की लड़ाई लड़ी। छत्तीसगढ़ के लिए उनका योगदान हमेशा यादगार रहेगा ।नींव का पत्थर रखा उसे कभी भुलाया या नहीं जा सकेगा ।

उनके निधन के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है | जानकारी के मुताबिक अंतिम संस्कार से पूर्व अजीत जोगी की अंतिम यात्रा शनिवार सुबह रायपुर से बिलासपुर – कोटा- रतनपुर -केंदा होकर गोरेला पहुंचेगी | विधायक धर्मजीत सिंह ने अंतिम संस्कार कार्यक्रम का ब्यौरा दिया है । उन्होंने बताया कि श्रीमती रेणु जोगी और अजीत जोगी ने स्पष्ट किया है कि अंतिम संस्कार कार्यक्रम में लॉक डाउन के नियमों का पालन किया जाएगा और जितने लोगों की अनुमति मिलेगी उतने लोग अंतिम संस्कार में शामिल होंगे |

उन्होंने बताया कि शनिवार को सुबह 9 बजे रायपुर से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। बिलासपुर मरवाही सदन में 20 मिनट के लिए रुकेंगे। वहां से कोटा होते हुए रतनपुर – केंदा होकर जोगी सार के पास कुछ समय रुकेंगे। फिर गौरेला में जोगी निवास में 15 मिनट के लिए जाएंगे ।इसके बाद सेनेटोरियम के पास उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी का पार्थिव शरीर उनके गृहनगर गौरेला -पेंड्रा रवाना किया जायेगा , शनिवार को पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार , तीन दिन का राजकीय शोक

Exit mobile version