
नई दिल्ली: पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के भारत को दी गई युद्ध की धमकी पर बीजेपी सांसद और अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने तीखा पलटवार किया है। सिंधु जल संधि (Indus Waters Treaty) को लेकर भुट्टो के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मिथुन ने कहा, “भारत के 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे तो पाकिस्तान में सुनामी आ जाएगी। हमारी खोपड़ी मत सनकाओ, वरना एक के बाद एक ब्रह्मोस मिसाइलें चलेंगी।”

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि पाकिस्तान की जनता से उन्हें कोई शिकायत नहीं है, लेकिन उनके नेता लगातार भड़काऊ बयान देकर माहौल बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “हमने एक बांध बनाने का सोचा है जहां 140 करोड़ लोग पेशाब करेंगे, फिर बांध खोल देंगे… सुनामी आ जाएगी। यह संदेश पाकिस्तान के नेताओं के लिए है, जनता के लिए नहीं।”
बिलावल भुट्टो की धमकी
दरअसल, सिंध सरकार के एक कार्यक्रम में बिलावल भुट्टो ने चेतावनी दी थी कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर बांध बनाया तो “भयंकर युद्ध” होगा और भारत पर मिसाइलों की बौछार कर देंगे। इससे पहले पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भी अमेरिका में भारत को परमाणु हथियार इस्तेमाल करने की धमकी दी थी।

भुट्टो ने कहा था कि पाकिस्तान ने कभी जंग नहीं छेड़ी, लेकिन अगर भारत ने पानी रोका तो पाकिस्तान के हर सूबे की जनता मुकाबले के लिए तैयार है। यह पहली बार नहीं है जब भुट्टो ने इस तरह की चेतावनी दी हो—जून में भी उन्होंने संसद में कहा था कि पानी का हिस्सा नहीं मिलने पर पाकिस्तान युद्ध करेगा।
भारत की सख्त चेतावनी
भारत ने अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साफ कहा था कि यह समझौता अब बहाल नहीं होगा। विदेश मंत्रालय ने असीम मुनीर की परमाणु धमकी को गंभीर चिंता का विषय बताते हुए कहा कि भारत किसी भी तरह के “परमाणु ब्लैकमेल” के आगे नहीं झुकेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा करेगा।
निष्कर्ष: पाकिस्तान की ओर से बार-बार दी जा रही धमकियों के बीच मिथुन चक्रवर्ती का यह बयान भारत की कड़ी चेतावनी माना जा रहा है कि अगर उकसावे की हद पार हुई, तो जवाब भी उतना ही तीखा होगा।