मुंबई: मिथुन चक्रवर्ती को इस साल ‘दादा साहब फाल्के पुरस्कार’ से नवाजा जाएगा। केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्विटर यानी X पर ये जानकारी शेयर की है। एक्टर को ये अवॉर्ड 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स सेरेमनी के दौरान दिया जाएगा।
उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि दिग्गज एक्टर मिथुन दा ने उनकी उल्लेखनीय सिनेमाई सफर और भारतीय सिनेमा में अद्भुत योगदान के लिए इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने लिखा है, ‘मिथुन दा की शानदार सिनेमाई जर्नी पीढ़ियों को प्रेरित करती है! यह घोषणा करते हुए मुझे गर्व हो रहा है कि दादा साहब फाल्के चयन जूरी ने महान एक्टर मिथुन चक्रवर्ती जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए पुरस्कार देने का फैसला किया है।’
बता दें कि उन्हें ये सम्मान 8 अक्टूबर, 2024 को 70वें नैशनल फिल्म अवॉर्ड्स समारोह में दिया जाएगा। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में अब तक करीब 350 से भी अधिक फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अलग-अलग भाषाओं की कई फिल्मों में काम किया है, इनमे हिन्दी से लेकर बांग्ला, ओड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, और पंजाबी फिल्में भी शामिल हैं।
साल 1982 में रिलीज हुई ‘डिस्को डांसर’ इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 100 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया था, जो उस समय की फिल्मों के लिए बड़ी बात थी। यहां ये भी बताते चलें कि साल 1976 में आई फिल्म ‘मृग्या’ से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। मिथुन ने अब तक ‘डिस्को डांसर’, ‘प्यार झुकता नहीं’ ‘स्वर्ग से सुंदर’, हम पांच’, ‘साहस’, ‘वारदात’, “बॉक्सर’, ‘प्यारी बहना’, ‘प्रेम प्रतिज्ञा’, ‘मुजरिम’ और ‘अग्निपथ’ जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।