मंत्री प्रेमसाय टेकाम की सुरक्षा में चूक, 6 पुलिसकर्मी निलंबित, आदेश जारी

0
21

कवर्धा। इस वक्त की छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से बड़ी खबर आई है। मंत्री प्रेमसाय टेकाम की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के मामले में 6 पुलिसकर्मियों को आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है। कवर्धा एएसपी मनीषा ठाकुर ने 6 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सभी को नक्सल प्रभावित कुंडपानी कैम्प में अटैच किया गया है।

बता दें कि, 10 अप्रैल को शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टेकाम का कवर्धा दौरा था, जिसे देखते हुए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान आरक्षक नेमसिंह ध्रुवे शराब के नशे में गाड़ी से गिरते हुए पाए गए। इसकी जानकारी एएसपी को होने पर उन्होंने ड्यूटी में तैनात प्रधान आरक्षक मेघनाथ सेवता, आरक्षक झम्मन सिंह धुर्वे, आरक्षक रामविलास आडिले, आरक्षक नेमसिंह धुर्वे, आरक्षक संजय सिंह और आरक्षक रूपेश को निलंबित कर दिया है।