मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी बनी IAS, मॉडलिंग और फैशन जगत में भाग्य आजमाने के बावजूद इस लड़की ने पढाई- लिखाई से कभी मुँह नहीं मोड़ा, नतीजा UPSC में पाई 93 रैंक, अब एकडमी जाने की तैयारी में

0
12

दिल्ली वेब डेस्क / आमतौर पर मॉडलिंग और फैशन जगत में भाग्य आजमाने के दौरान अक्सर नौजवान पढाई- लिखाई से नाता तोड़ लेते है | उनका करियर सिर्फ इसी लक्ष्य पर आ कर सिमट जाता है | लेकिन एक ऐसी मॉडल ने UPSC में बाजी मारी है, जो मिस इंडिया फाइनलिस्ट  तक पहुंची | अब आईएएस बनने के बाद इस लड़की की सोशल मीडिया पर लोग ब्यूटी विद सुपर ब्रेन कहकर तारीफें कर रहे हैं | इस युवती का नाम ऐश्वर्या श्योरान है | वो दिल्ली की टॉप मॉडल में से एक और मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी है | आईएएस बनने के बाद लोगों को पता पड़ा कि इस मॉडल ने पढ़ाई जारी रखी थी | 

यूपीएससी सीएसई रिजल्ट में ऐश्वर्या ने 93 रैंक हासिल की है | उन्होंने बि‍ना कोचिंग के UPSC की तैयारी की और पहले ही दौर में बाजी मार ली | न्यूज़ टुडे से चर्चा करते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि वो बचपन से ही पढ़ाई में ठीक थी | उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रेक करने के लिए कोई कोचिंग क्लास भी नहीं की थी | उन्होने मॉडलिंग के बावजूद पढ़ाई पर फोकस बनाये रखा | वे अक्सर पढ़ते वक्त मोबाइल बंद रखती थी | उनके मुताबिक साइंस से उन्हें काफी दिलचस्पी रही | लेकिन उच्च अध्ययन के लिए उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज आफ कॉमर्स में एडमिशन लिया था | 

उनके पिता फौज में है | इसलिए घर में भी पढ़ाई और मॉडलिंग को लेकर अनुशासित रही | उनके पिता कर्नल अजय कुमार एनसीसी तेलंगाना बटालियन के कमांडिंग आफिसर हैं | अपने बारे में बताते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति और लगन के बल पर ये कामयाबी हासिल की है | उन्होंने कहा कि, मेरी मां ने पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के नाम पर मेरा नाम रखा था | उनकी मां चाहती थी कि वे भी ऐश्वर्या की तरह मॉडलिंग, फिल्म और फैशन जगत में नाम कमाएं | उन्होंने बताया कि उनकी माँ अभी भी उन्हें मिस इंडिया बनते हुए देखना चाहती हैं |

उनके मुताबिक दो वर्ष पूर्व वे मिस इंडिया के 21 फाइनलिस्ट में चुन ली गई थी | लेकिन उनका लक्ष्य हमेशा से प्रशासनिक सेवा में जाना था | उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने मॉडलिंग करियर से ब्रेक लेकर UPSC एग्जाम की तैयारी की | उन्होंने कहा कि मॉडलिंग से निकलकर आईएएस बनने का सपना पूरा करना आसान नहीं था लेकिन असंभव भी नहीं था | फ़िलहाल मॉडल से प्रशासनिक सेवा तक पहुंचने वाली ऐश्वर्या को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है | 

ये भी पढ़े : कोरोना काल में अमिताभ बच्चन ने दिल खोलकर दिया दान , लोगों की जमकर की आर्थिक सहायता , फिर भी आखिर क्यों हुए ट्रोल्स ? तोड़ी चुप्पी