Wednesday, September 25, 2024
HomeNationalमिस इंडिया फाइनलिस्ट भी बनी IAS, मॉडलिंग और फैशन जगत में भाग्य...

मिस इंडिया फाइनलिस्ट भी बनी IAS, मॉडलिंग और फैशन जगत में भाग्य आजमाने के बावजूद इस लड़की ने पढाई- लिखाई से कभी मुँह नहीं मोड़ा, नतीजा UPSC में पाई 93 रैंक, अब एकडमी जाने की तैयारी में

दिल्ली वेब डेस्क / आमतौर पर मॉडलिंग और फैशन जगत में भाग्य आजमाने के दौरान अक्सर नौजवान पढाई- लिखाई से नाता तोड़ लेते है | उनका करियर सिर्फ इसी लक्ष्य पर आ कर सिमट जाता है | लेकिन एक ऐसी मॉडल ने UPSC में बाजी मारी है, जो मिस इंडिया फाइनलिस्ट  तक पहुंची | अब आईएएस बनने के बाद इस लड़की की सोशल मीडिया पर लोग ब्यूटी विद सुपर ब्रेन कहकर तारीफें कर रहे हैं | इस युवती का नाम ऐश्वर्या श्योरान है | वो दिल्ली की टॉप मॉडल में से एक और मिस इंडिया फाइनलिस्ट रह चुकी है | आईएएस बनने के बाद लोगों को पता पड़ा कि इस मॉडल ने पढ़ाई जारी रखी थी | 

यूपीएससी सीएसई रिजल्ट में ऐश्वर्या ने 93 रैंक हासिल की है | उन्होंने बि‍ना कोचिंग के UPSC की तैयारी की और पहले ही दौर में बाजी मार ली | न्यूज़ टुडे से चर्चा करते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि वो बचपन से ही पढ़ाई में ठीक थी | उन्होंने यूपीएससी एग्जाम क्रेक करने के लिए कोई कोचिंग क्लास भी नहीं की थी | उन्होने मॉडलिंग के बावजूद पढ़ाई पर फोकस बनाये रखा | वे अक्सर पढ़ते वक्त मोबाइल बंद रखती थी | उनके मुताबिक साइंस से उन्हें काफी दिलचस्पी रही | लेकिन उच्च अध्ययन के लिए उन्होंने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज आफ कॉमर्स में एडमिशन लिया था | 

उनके पिता फौज में है | इसलिए घर में भी पढ़ाई और मॉडलिंग को लेकर अनुशासित रही | उनके पिता कर्नल अजय कुमार एनसीसी तेलंगाना बटालियन के कमांडिंग आफिसर हैं | अपने बारे में बताते हुए ऐश्वर्या ने कहा कि उन्होंने अपनी इच्छाशक्ति और लगन के बल पर ये कामयाबी हासिल की है | उन्होंने कहा कि, मेरी मां ने पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय के नाम पर मेरा नाम रखा था | उनकी मां चाहती थी कि वे भी ऐश्वर्या की तरह मॉडलिंग, फिल्म और फैशन जगत में नाम कमाएं | उन्होंने बताया कि उनकी माँ अभी भी उन्हें मिस इंडिया बनते हुए देखना चाहती हैं |

उनके मुताबिक दो वर्ष पूर्व वे मिस इंडिया के 21 फाइनलिस्ट में चुन ली गई थी | लेकिन उनका लक्ष्य हमेशा से प्रशासनिक सेवा में जाना था | उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने मॉडलिंग करियर से ब्रेक लेकर UPSC एग्जाम की तैयारी की | उन्होंने कहा कि मॉडलिंग से निकलकर आईएएस बनने का सपना पूरा करना आसान नहीं था लेकिन असंभव भी नहीं था | फ़िलहाल मॉडल से प्रशासनिक सेवा तक पहुंचने वाली ऐश्वर्या को बधाई देने वालों का ताँता लगा हुआ है | 

ये भी पढ़े : कोरोना काल में अमिताभ बच्चन ने दिल खोलकर दिया दान , लोगों की जमकर की आर्थिक सहायता , फिर भी आखिर क्यों हुए ट्रोल्स ? तोड़ी चुप्पी  

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img