Mirzapur Season 3 Trailer: दहशत फैलाने आ रहे गुड्डू पंडित और कालीन भैया, ट्रेलर देख बढ़ जाएगी आपकी बेसब्री

0
96

मुंबई : Mirzapur Season 3 Trailer: पंकज त्रिपाठी और अली फजल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज मिर्जापुर के तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्स का इंतजार अब खत्म होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि, कुछ दिन पहले शो का टीजर सामने आया था, जिसमें कुलभूषण खरबंदा की आवाज में बताया गया कि शेर अभी घायल है, लेकिन वापस जरूर लौटेगा।

टीजर के बाद अब ‘मिर्जापुर 3’ का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें कुर्सी का खूनी खेल खेलने और दहशत फैलाने के लिए कालीन भैया और गुड्डू पंडित फिर से आ गए हैं। छल-कपट, शह-मात और गद्दी के खेल को दर्शाने वाली इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी और अली फजल लीड रोल में हैं। इसके अलावा विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी, राजेश तैलांग, हर्षिता कौर, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा और रसिका दुग्गल समेत कई जाने माने सितारे नजर आएंगे।

ट्रेलर की शुरुआत में नेताजी अपनी स्पीच की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इसके बाद गुड्डू पंडित यानी अली फजल, मिर्जापुर पर राज करने के लिए तैयार दिखाई दे रहे हैं। हाथ में हथौड़ा लेकर गुड्डू पंडित चौराहे पर लगी कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी की मूर्ति को तोड़कर चकना-चूर कर देते हैं। कालीन भैया की पत्नी बीना त्रिपाठी यानी रसिका दुग्गल अब गुड्डू का साथ दे रही हैं, जबकि गोलू गुप्ता यानी श्वेता त्रिपाठी कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रही है।

पिछले सीजन में बड़ा कांड करने के बाद अब कालीन भैया की फौज गुड्डू पंडित के पीछे लग गई है। वहीं कई लोग कालीन भैया की इमेज को बरकरार रखने की कोशिश करने के साथ ही गुड्डू पंडित का खात्मा चाहते हैं। इस ट्रेलर में राजनीति के साथ-साथ दमदार एक्शन, षडयंत्र, खूली खेल और धोखे के साथ कई ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं। इस सीजन में भी कालीन भैया और गुड्डू पंडित के बीच जबरदस्त खून खराबा देखने को मिलने वाला है।

गौरतलब है कि एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले मिर्जापुर 3 को बनाया गया है, जिसका डायरेक्शन गुरमीत सिंह और आनंद अय्यर ने मिलकर किया है। मिर्जापुर 3 में दस एपिसोड होंगे और यह 5 जुलाई 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

देखें मिर्जापुर 3 का ट्रेलर