मुम्बई:- मीरा राजपूत इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत का जलवा किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. चाहे वह उनका मेकअप रूटीन हो या किचन में खाना पकाना, मीरा ने समय-समय पर इसे साझा किया है. अब उन्होंने अपनी एक लेटेस्ट फोटो पोस्ट की है। यह एक मिरर सेल्फी है, जिसमें वह स्टनिंग लुक में नजर आ रही हैं. फैन्स उनकी खूबसूरती की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं.
27 वर्षीय स्टार वाइफ ने फ्लोरल प्रिंट की डीप नेक शर्ट पहनी हुई है. उनके बाल गीले और उलझे हुए हैं. मीरा के चेहरे की चमक देखते ही बनती है. इस फोटो के साथ मीरा ने कैप्शन में लिखा- ‘सनसाइन के एक साइड के साथ.‘ मीरा की इस फोटो पर अनन्या पांडे ने इमोजी के जरिए प्यार जताया. मीरा की एक फैन ने लिखा- उफ्फ. एक यूजर ने लिखा- सो ब्यूटीफुल. एक अन्य यूजर लिखते हैं, तुम्हारी ड्रेस बहुत प्यारी है. एक लिखते हैं, आग ही लगा दी.