देश में कोरोना के दैनिक मामलों में मामूली बढ़ोतरी, एक दिन में सामने आए 45,903 नए संक्रमित, अबतक 79 लाख लोग महामारी से उबरे

0
8

दिल्ली / देश में अब हर दिन कोरोना वायरस के नए मामले 50 हजार से कम देखने को मिल रहे हैं | पिछले 24 घंटे में 45,903 नए केस सामने आए हैं | वहीं 490 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए | भारत में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 85 लाख 53 हजार हो गए हैं, वहीं अब तक एक लाख 26 हजार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है | कुल एक्टिव केस घटकर पांच लाख 11 हजार पर आ गए हैं | पिछले 24 घंटे में एक्टिव केस की संख्या में 2992 की गिरावट आई है |

अच्छी खबर ये है कि अब तक कुल 79 लाख 17 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं | पिछले 24 घंटे में 48,405 मरीज कोरोना से ठीक हुए | भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, देश में 8 नवंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 11 करोड़ 85 लाख सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 8 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए |