प्यार अंधा होता है: 50 वर्षीय नाना के प्यार में पागल हुई नाबालिग नातिन, भागकर कर ली शादी, माता – पिता ने पुलिस में दर्ज कराई FIR

0
123

ग्वालियर: प्यार अंधा होता है, यह बस सुना था, लेकिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा से यह कहावत सच हो गई है। रिश्तों को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां 15 साल की नातिन को 50 साल के नाना (नजदीक/पारिवारिक रिश्ते में) से प्यार हो गया। हैरानी की बात ये है कि दोनों ने भागकर शादी कर ली। माता – पिता ने पुलिस से शिकायत की है, जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू की। काफी खोज-बीन के बाद पुलिस को सूचना मिली कि दोनों सूरत में हैं।

पुलिस सूरत पहुंची और दोनों को पकड़कर डबरा ले आई। नाना के प्यार में पागल नातिन पुलिस से किसी भी तरह की कार्रवाई करने को मना कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार 15 साल की नाबालिग बेटी को उसका 50 वर्षीय नाना एक माह पहले अपने साथ बहला फुसलाकर भगाकर ले गया, फिर शादी कर ली। वहीं, पुलिस ने दोनों को सूरत शहर से बरामद किया।

वहीं, पुलिस के सामने नाबालिग बेटी ने अपना मेडिकल कराने और किसी भी कार्रवाई को लेकर साफ इनकार कर दिया है। पुलिस और नाबालिक बेटी के माता-पिता उसे समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मामले में नाबालिक के पिता ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। फ़िलहाल डबरा थाना पुलिस जांच में जुट गई है।