
दिल्ली : – देश की राजधानी दिल्ली में रेड लाइट एरिया के अलावा कई नए ठिकानों में सेक्स कारोबार संचालित हो रहा है। ख़ास बात यह है कि इस बाजार में बड़ी तादात में टीन एजर्स युवतियां शामिल हो रही है। इनमे से कई लड़कियां अभी जवानी की दहलीज पर कदम भी नहीं रख पाई है कि गर्भवती तक हो गई है। सेक्स बाजार में ग्राहकों की टीन एजर्स युवतियों की मांग से जिस्म फ़रोशी का धंधा तेजी से अपनी जड़े जमा रहा है। पुलिस ने जिस्म फ़रोशी की नई मंडी स्वरूप नगर में दबिश दी है। यहाँ से पुलिस ने 15 साल की एक युवती व एक अन्य गर्भवती युवती समेत कुल चार महिलाओं को कारोबारियों के कब्जे से मुक्त कराया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन ग्राहक भी शामिल हैं। बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस ने एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की सूचना पर स्वरूप नगर इलाके में चल रहे देह-व्यापार का खुलासा किया है। यहां एक चर्चित महिला अपने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग लड़कियों से देह-व्यापार करवा रही थी। पुलिस ने छापेमारी करते हुए महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जबरन देह-व्यापार कराने, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को मौके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है।

जानकारी के मुताबिक राजधानी दिल्ली के कई इलाको में सेक्स की नई दुकानें नजर आ रही है। इस कारोबार में कई नामचीन हस्ती भी अप्रत्यक्ष रूप से शामिल बताई जाती है। नाबालिग युवतियों को इस कारोबार से बचाने के लिए एक एनजीओ के जरिये कारगर पहल सामने आई है। एनजीओ कार्यकर्ता ज्योति और शिवम ने पुलिस को एक मकान में नाबालिगों से जबरन देह-व्यापार कराने की सूचना दी थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि गली नंबर-3, स्वरूप नगर में देह-व्यापार के धंधे में टीन एजर्स युवतियों की तेजी से भर्ती हो रही है, ग्राहकों की पसंद और मांग से यह धंधा चल पड़ा है। सूचना के बाद फौरन दिल्ली पुलिस हरकत में आई।

एनजीओ की ओर से सूचना प्रदाता शिवम इस ठिकाने में नकली ग्राहक बनकर पहुंचा था। कारोबारियों के निर्देश पर उसने एक दलाल के जरिये बुकिंग हेतु एक हजार रुपये ऑन लाइन पेड किये, फिर नाबालिक युवतियों के करीब जा पंहुचा। मौंके पर पहुंचते ही उसने पुलिस टीम को सूचना दे दी, इशारा मिलते ही पुलिस टीम ने धावा बोल दिया। मौके पर भारती ( बदला हुआ नाम ) समेत आधा दर्जन से ज्यादा नाबालिक युवतियां पाई गई। देवेश यादव (40) और अर्जुन कुमार ( 35 ) को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यहाँ से धरे गए साजिद, अखिलेश और रजनीश से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इस कारोबार में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने देह-व्यापार के अड्डे से जिन लड़कियों को बरामद किया है उनमे से ज्यादातर नाबालिक है। इनमे एक 15 साल की किशोरी गर्भवती बताई जाती है, इनसे जबरन देह-व्यापार कराया जा रहा था।
सेक्स के अड्डे से मुक्त कराई गई पीड़ित लड़कियों ने बताया कि भारी, देवेश और अर्जुन ने उन्हें इस कारोबार में धकेला था। पुलिस ने मौंके से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान के अलावा एक डायरी जप्त की है। इसमें देह-व्यापार का हिसाब-किताब लिखा बताया जाता है। देर रात छापेमारी के बाद इलाके में हड़कंप है।