बहन की सगाई समारोह शामिल होने आई नाबालिग के साथ चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म , कार में दिया वारदात को अंजाम , पुलिस ने 3 आरोपियों को धर दबोचा , 1 फरार

0
8

जशपुर / छत्तीसगढ़ में रेप और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। आए दिन दुष्कर्म और छेड़छाड़ की खबरें सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला जशपुर से सामने आया है, जहां अपनी बहन की सगाई समारोह में शामिल होने गई नबालिग से गैंगरेप हुआ है। बताया जा रहा है कि चार आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता ने परिजनों के साथ जिले के बतौली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई | मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पॉक्सो सहित गंभीर धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है | जबकि एक आरोपी फरार बताया जा रहा है।
 
मिली जानकारी के अनुसार मामला बगीचा थाना क्षेत्र का है, जहां सगाई से देर रात लौट रही एक नाबालिग को गांव के ही युवकों ने लिफ्ट देने के बहाने कार में बैठा लिया। इसके बाद आरोपियों ने सुनसान जगह पर कार रोक दी और घिनौनी करतूत को अंजाम दिया। वहीं, मामले की जानकारी होने पर जशपुर और सरगुजा जिले की पुलिस ने पूरी रात की गांव की घेराबंदी कर तीन आरोपियों को धर दबोचा है।

जानकारी के मुताबिक नाबालिग सरगुजा जिले की निवासी है | 28 जनवरी को उसकी बहन की सगाई बगीचा में हो रही थी, जहां शामिल होने आई थी | वहीं उसके परिचित रविकांत एक्का से मुलाकात हुई | उसने नाबलिग को अपने साथ कार में बैठाकर घुमाने ले गया और जंगल में उसके साथ दुष्कर्म किया | इतना ही नहीं बल्कि उसने अपने तीन दोस्तों को भी मौके-ए-वारदात पर बुला लिया, जहां फिर चारों लड़कों ने कार में ही गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया | पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दूसरे ही दिन 29 जनवरी को मुख्य आरोपी रविकांत एक्का, संदीप एक्का, आनंद एक्का और अजित केसपुट्टा को गिरफ्तार कर लिया | वहीं फरार आरोपी आनंद एक्का की तलाश की जा रही है |