मंत्री पुत्र हरीश कवासी ने दूसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में किया पदभार ग्रहण , बस्तर सांसद दीपक बैज व आला नेताओं के मुख्यअथिति में भव्य शपथ ग्रहण समारोह संपन्न 

0
6

रिपोर्टर – रफीक खांन 

सुकमा – एक बार फिर सुकमा जिला में कांग्रेस मय माहौल देखने को मिल रहा है । यहाँ मंत्री पुत्र हरीश कवासी के दुसरे बार जिला पंचायत अध्यक्ष बनने पर प्रशासनिक ताज पोशी हूई है । ज्ञात हो कि दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिला से अभिवाजित हो कर बने सुकमा जिला में दुसरी बार जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में बस्तर के युवा नेता मंत्री पुत्र हरीश कवासी व उपाध्यक्ष बोड्डू राजा तीसरे बार अपना शपथ ग्रहण लिए है । 11 जिला पंचायत सदस्यों वाला जिला जनपद में कांग्रेस के 9 सदस्यों ने जीत दर्ज की थी । जिसका भव्य शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत सुकमा के द्वारा आज सुकमा में संपन्न कराया गया । बस्तर सांसद दीपक बैज के मुख्यअथिति व अध्यक्षता मृणाल राय अध्यक्ष नगर पालिका परिषद किरंदुल विशिष्ट अतिथि कविता साहू सभापति जगदलपुर नगर निगम कोको पाढ़ी प्रदेश युवक कांग्रेस अध्यक्ष तथा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण सिंह देव नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ साहू अन्य जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अमलें के मौजूदगी में सभी सदस्यों अध्यक्ष उपाध्यक्ष ने अपना शपथ ग्रहण लिया ।