कभी नाले में घुसकर सफाई कभी स्टेशन के शौचालय की सफाई रोज कोई न कोई नया तरीका अपना रहे है ,पिछले पांच दिनों से मंत्री जी पर शहर की सफाई का ऐसा भूत सवार है कि वो नाले में उतने में भी संकोच नहीं कर रहे हैं, लेकन आज की तस्वीरें हैरान करने वाली हैं | जिस गंदे नाले के सामने से गुजरने में भी लोग गुरेज करते हैं | उस नाले में मंत्री जी बेधड़क उतर गए और फावड़े से सफाई की |
मध्य प्रदेश कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर । आज विरला नगर स्थित वार्ड क्रमांक 16 के न्यू कॉलोनी नम्बर 1 व 2 में वास्तविक सफाई अभियान प्रारम्भ किया । वहाँ मंत्री जी ने देखा कि एक 5 फुट गहरा नाला चोक हैं जिसके कारण पानी लोगो के घरों में पहुंच रहा हैं फिर क्या था आओ देखा न ताउ मंत्री जी अपने चिर परिचित अंदाज में सफाई अभियान के साथी फावड़ा को लेकर उतर पड़े ।