मंत्री,पुत्र व प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिल पंचायती राज सम्मेलन में आने का दिया निमंत्रण , हरीश लखमा के आग्रह पर सीएम ने दी सहमती

0
9

रिपोर्टर – रफीक खांन

सुकमा – बस्तर के वरिष्ठ उद्योग व आबकारी वाणिज्य मंत्री कवासी लखमा व सुकमा जिला पंचायत से मंत्री पुत्र अध्यक्ष हरीश कवासी व प्रतिनिधि मंडल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की । इस दौरान हरीश ने मुख्यमंत्री को पंचायती राज सम्मेलन में आने की निमंत्रण दी गई ।

मंत्री ने नगर पालिका अध्यक्ष के मांग पर दिया सौगात

सुकमा नगर पालिका परिषद को मिली एक नई सौगात प्रदेश के लोकप्रिय मंत्री माननीय कवासी लखमा द्वारा cow creature वाहन जो पिछले कई समय से नगर पालिका के अध्यक्ष राजू साहू ने मंत्री के समक्ष रखे प्रस्ताव को मंत्री ने तुरंत सुकमा नगर पालिका परिषद को दिया कॉउ कैचर वाहान मेन रोड पर अनेक प्रकार के आवारा पशु बैठे रहने कारण अनावश्यक दुर्घटना होते रहती हैं । भविष्य में ऐसी किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो ऐसे विचारों से वास्तविकता को समझकर नगर पालिका के अध्यक्ष ने दिखाई काऊ क्रेचर वाहन को हरी झंडी । काऊ क्रेचर से गायों को पकड़कर दूर गोठनो में छोड़ा जाएगा । इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष श्रीमती आयशा हुसैन, शेख सज्जार, बाबा हुसैन, रोहित पांडे, प्रताप समरथ, राजेश नारा, सतेंद्र गुप्ता, मुकेश कश्यप, तरुण जयसवाल, सीएमओ आशीष कोर्राम मौजूद थे।