मध्यप्रदेश में उपचुनाव से पहले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का अनोखा अंदाज, जनसंपर्क के दौरान मजदूर के पैरों में गिरे मंत्रीजी, देखें वीडियो

0
10

ग्वालियर / मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव से पहले नेता वोट पाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपना रहे है | ऐसी में सिंधिया समर्थक ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक वीडियों सामने आया है | इसमें जनसंपर्क के दौरान उन्होंने एक मजदूर का ना सिर्फ गले लगाया बल्कि उसके पैरों में सिर रखकर माला पहनाकर उसका सम्मान किया | हालांकि ये पहला मौका नहीं है कि जब मंत्री जी ने ऐसा किया हो इससे पहले भी वो ऐसे हैरत अंगेज कारनामे कर चुके है |

अपने अलग अलग अंदाज और कार्यशैली के पहचाने जाने वाले ऊर्जा मंत्री कभी नाले की सफाई करते हैं तो कभी शौचालय साफ करते हैं, कभी सड़क पर झाड़ू लगाते हैं तो कभी सफाईकर्मियो के पैर छूते है। इस बार भी ऊर्जा मंत्री ने कुछ अलग किया है उन्होंने अपने जनसंपर्क के दौरान मजदूरों का ना सिर्फ माला पहनाकर सम्मान किया बल्कि उनके पैरों में गिरकर ढोक भी लगाया।

ये भी पढ़े : हरियाणा डांसर सुनीता बेबी के लटके- झटके देख बेकाबू हुए फैंस, भूल गए सपना चौधरी के ठुमके, देखे वीडियो

दरअसल प्रदेश की 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों में एक सीट ग्वालियर जिले की ग्वालियर विधानसभा है जहाँ से प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भाजपा की तरफ से चुनाव लड़ रहे हैं | हालांकि अभी उनके नाम की अधिकृत घोषणा होना बाकी है। मंत्री तोमर इन दिनों जनसंपर्क अभियान पर हैं। रविवार को उन्होंने एक बार फिर अपने स्वभाव के मुताबिक ऐसा कुछ किया कि वो फिर चर्चा में आ गए। रविवार को तोमर जनसंपर्क के क्रम में गदाईपुरा, मल्ल गढ़ा, कल्लू काछी की बगिया क्षेत्रों में थे | इस दौरान तोमर ने इन क्षेत्रों में रहने वाले एक मजदूर हरि मोहन पटेल से गले मिले, उसका सम्मान किया | इसके बाद सिर रखकर उसके पैर पड़े | बहरहाल ये चुनाव का समय है और मंत्री के इस रूप को चुनाव से जोड़कर देखने वाले तो ये ही कह रहे हैं कि “भैया चुनाव है ये नेता जी से जो ना करवाये थोड़ा है”|

https://youtu.be/e45NSyCMwZ0