रिपोर्टर रफीक खांन
सुकमा – कोंटा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में गुरूवार से अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ । बीते 35 वर्षों से लगातार जारी क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। मंत्री कवासी लखमा के पिता स्वर्गीय श्री कवासी हड़मा के स्मृति में आयोजित इस अखिल भारतीय क्रिकेट प्रतियोगिता को लेकर बीते दिन कोंटा के हाईस्कूल मैदान में गरिमा मय माहौल रहा । जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । प्रथम पुरस्कार एक लाख एक रूपये मंत्री छत्तीसगढ़ शासन कवासी लखमा द्वारा प्रदत्त । तो वही द्वितीय पुरस्कार पचास हजार एक रूपये अध्यक्ष जिला पंचायत हरीश कवासी द्वारा प्रदत्त । मैन ऑफ द सीरीज दस हजार एक रूपये जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा द्वारा प्रदत्त । बेस्ट बैट्समैन बेस्ट बॉलर बेस्ट विकेट कीपर बेस्ट फील्डर पांच हजार एक रूपये । जनपद पंचायत अध्यक्ष सुन्नम नागेश जनपद पंचायत उपाध्यक्ष माड़वी देवा जिला सरपंच संघ के अध्यक्ष अपका मारा ब्लॉक युवक कांग्रेस अध्यक्ष वहीद उल्लाह खान द्वारा पदत किया जा रहा है । वही मैन आफ द मैच पच्चीस सौ एक रूपये अम्बटी देवी विधायक प्रतिनिधि बेस्ट हूटर इक्कीस सौ एक रूपये सुरेश कुमार पूर्व पार्षद द्वारा प्रदत्त किया जा रहा है । प्रत्येक मैच में मैन ऑफ दा मैच के लिए विशेष आकर्षण पुरस्कार स्वर्गीय श्री हकीम भाई की स्मृति में उनके पुत्रों द्वारा प्रदत्त किया जा रहा है ।
विजेता एवंम उपविजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मौसम जया पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन द्वारा किया जा रहा है । इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा जनपद अध्यक्ष सुन्नम नागेश उपाध्यक्ष माड़वी देवा पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा मौसम जया उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधीर पांडे ब्लाॅक युवा कांग्रेस अध्यक्ष वहिदउल्ला खांन एनएसयूआई के नामीर सोमय भीमा मड़काम कृष्णा सहित स्पोर्ट्स क्लब कोंटा के सदस्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष उमा रेड्डी मौजूद थे ।
क्रिकेट संघ के अध्यक्ष उमा रेड्डी के अथक प्रयासों से से बीते पैंतीस वर्षों से लगातार जारी कोंटा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में यह प्रतियोगिता चलती आ रही है । जो कि अब अखिल भारतीय क्रिकेट स्पर्धा तक पहूंच चुकी है । ज्ञात हो कि पांच सौ एक रूपये के प्रथम पुरस्कार के साथ पैंतीस वर्ष पूर्व इसका आगाज़ हूआ था । दो हजार इक्कीस के इस अखिल भारतीय क्रिकेट स्पर्धा में पांच राज्य शामिल हैं । जिसमें तेलंगाना आंध्रप्रदेश उड़ीसा छत्तीसगढ़ महाराष्ट्र की कुल बारह टीमें शामिल हैं । शुभारंभ अवसर की प्रथम मैच गुरूवार के राजमेंद्ररी और सुकमा जिला क्रिकेट संघ के मध्य खेला गया । जिसमें राजमेंद्ररी ने टाॅस जीत कर निर्धारित बीस ओवरों के मैच में एक सौ पांच रन बनाने का लक्ष्य दिया । जिसका पीछा करते हुए सुकमा जिला क्रिकेट संघ की टीम ने सत्रह ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज करा ली थी । वहीं दुसरे दिन के खेले गये दो मैचों में से पहला मैच काकीनाडा व विशाखापटनम के मध्य खेला गया। जिसमें विशाखापटनम ने जीत दर्ज की । वहीं दुसरे खेले गए मैच में राजमेंद्ररी व बद्रादी कोत्तागुडम के मध्य खेला गया जिसमें राजमेंद्ररी ने जीत हासिल की ।