दलगत राजनीति से ऊपर उठकर करना है कोंटा का विकास मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा जिला के कोंटा नगर पंचायत में दो करोड़ पच्चतर लाख चौवन हजार के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर सभा को संबोधित किया

0
3

रिपोर्टर रफीक खांन

सुकमा – कोंटा विधानसभा सभा के विधायक मंत्री कवासी लखमा का कोंटा दौरा रहा है । इस दौरान मंत्री कवासी लखमा ने कोंटा के इतिहास में एक कड़ी को जोड़ते हुए स्वागत गेट से आन्ध्रा बार्डर तक लगे गौरव पथ पर स्ट्रीट लाइट का लोकार्पण किया । वहीं सीसी सड़क रोड़ नाली निर्माण में कवर प्लेट ईदगाह में आहता निर्माण सहित उधान पार्क जय स्तम्भ चौक का लोकार्पण किया । नगर पंचायत कोंटा में दो करोड़ पच्चतर लाख चौवन हजार के विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण कर सभा को बस स्टैंड परिसर में संबोधित किया। मंत्री के उदबोधन को सुनने अनेक ग्राम पंचायतों से व नगर पंचायत कोंटा के तकरीबन एक हजार के आसपास लोग एकत्रित थे । इस दौरान मंत्री ने कोंटा नगर पंचायत के चुनाव को कोरोना के चलते स्थगित करने की बात कहते कहा कि कोंटा को सुंदर करने व क्षेत्र के विकास के लिए पूर्व में किए गए संघर्षों को याद दिलाते कहा कि आने वाले समय में कोंटा को और भी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर विकास करने की बात कही । सलवा जुडूम को बंद करने में अपनी लड़ाई लड़ने की बात कहते आदिवासी के हित के लिए जब भी कोई बात आयेगी तो हक की लडाई लड़ी जायेगी । पोलावारम की लड़ाई शेष कहते मंत्री ने कहा कि विकास से ही गाँव व क्षेत्र की सुन्दरता बढ़ती है । धान खरीदी केन्द्र नये ग्राम पंचायत में खोलने का प्रयास और हर ग्राम पंचायत में नल जल योजना के अंतर्गत पानी देने का काम होगा। स्ट्रीट लाइट से कोंटा नगर पंचायत जगमगायेगा । हर क्षेत्र के विकास पर भूपेश सरकार की नजर रहेगी । धान खरीदी का सबसे ज्यादा समर्थन मूल्य व तेंदूपत्ता संग्रहण कर्ताओं को एक हजार गड्डी पर चार हजार रुपये देने वाला हिंदुस्तान का पहला राज्य छत्तीसगढ़ है। मंत्री के उदबोधन के पूर्व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय नगर पंचायत अध्यक्षा मौसम जया उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन कोंटा विकास खंड सुदूर आंचलिक क्षेत्र जगरगुंडा के जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आदम्मा ने भी सभा को संबोधित किया । इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों नेताओं ने क्षेत्र के विकास पर प्रकाश डालते पूर्व के भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कोंटा को कुछ भी नहीं देने का आरोप लगाया । इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष बोड्डू राजा युवक कांग्रेस के प्रदेश महासचिव दुर्गेश राय नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मौसम जया उपाध्यक्ष जाकिर हुसैन जनपद पंचायत अध्यक्ष सुन्नम नागेश उपाध्यक्ष माड़वी देवा कोंटा ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुधीर पांडे दोरनापाल ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुरेश सिंह चौहान दोरनापाल नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती बबीता माडवी उपाध्यक्ष युगपति यादव महिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्षा श्रीमती सोमय मंगम्मा जगरगुंडा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आदम्मा समशुनिशा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शेख मुनीर विधायक प्रतिनिधि देवेंद्र कुमार एनएसयूआई से नमीर अली हितेश युवा नेता वहीदुल्ला सोमय जयप्रकाश रूद्रा पूर्व जनपद अध्यक्ष सोयम भीमा वरिष्ठ पूर्व सरपंच मड़काम कृष्णा सहित नगर के संपूर्ण पार्षद गणों व दर्जनों नेता कार्यकर्ता मौजूद थे । सुरक्षा बलों के साथ एसडीओपी कृष्ण पटेल व टीआई शिवानंद सिंह मोर्चा संभाले थे ।

प्रधानमंत्री आवास निर्माण में पुरे छत्तीसगढ़ में कोंटा नगर आगे

मंत्री कवासी लखमा ने अपने विधानसभा क्षेत्र कोंटा नगर पंचायत में अब तक सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री आवास निर्माण वाला नगर पंचायत कोंटा कहते । अब तक अठ्ठारह करोड़ रुपयों के लागत से सैकड़ों मकाने निर्माण होने तथा पुरे छत्तीसगढ़ में कोंटा नगर सबसे अव्वल कहते इसकी सरहाना की । इस दौरान उन्होंने समस्त व्यापारियों क्षेत्र व जिला वासीयों प्रदेश वासीयों किसानों को कर्मचारियों अधिकारी को दीपावली की शुभकामनाएं व बधाई दी । मंत्री कवासी लखमा अपने विधानसभा सभा क्षेत्र के दौरे पर हेलिकॉप्टर से कोंटा पहूंचे थे । उनके आगमन को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल रहा । एनएसयूआई व युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दादी नहीं आंधी है बस्तर का गांधी जैसे नारों से कोंटा नगर के मुख्य मार्ग पर रैली के रूप में एक चक्कर लगाए ।

एसपी ध्रुव व नेताओं ने किया हेलीपैड में स्वागत

मंत्री कवासी लखमा के आगमन को लेकर सुकमा एसपी के एल ध्रुव भी कोंटा पहूंचे थे। इस दौरान उन्होंने हेलीपैड पर मंत्री कवासी लखमा का स्वागत किया। वहीं कोंटा के नये एसडीएम बनसिंग नेताम व कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने स्वागत किया । मंत्री ने भगिनी प्रसूति सहायता योजना के अंतर्गत चार महिलाओं को चेक वितरण किया। वन अधिकार प्रमाण पत्र क्षेत्र के दर्जनों किसानों को वितरण करते ग्रामीण स्तर के युवाओं को पचास फुटबॉल किट वितरण किया ।