गेंदलाल शुक्ला
कोरबा | सत्ता के मद में चूर मंत्री जयसिंह की नहीं थम रही बदजुबानी | गांधी जयंति के बाद अब छठ के सवाल पर की पत्रकार से बदसलूकी | राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं | मंत्री जी इस बार छठ को लेकर बाइट देने के मामले पर पत्रकार से भिड़ गए । छठ महापर्व पर अर्घ्य देने के वक्त कोरबा के पुरानी बस्ती घाट में मंत्री जयसिंह अग्रवाल पहुंचे हुए थे । यहां उनसे एक क्षेत्रीय चैनल के पत्रकार ने उनसे छठ के संबंध में बाइट देने का आग्रह किया । इससे पहले युवा पत्रकार का कैमरा रेडी होता, मंत्री अपने स्वभाव के मुताबिक भड़क उठे और पत्रकार को भला-बुरा कहने लगे । पत्रकार भी ऐसे में कहां चुप बैठने वाला था । उसने मंत्री को उन्हीं के अंदाज में जवाब दे दिया । इसके बाद मंत्री दुबारा न मिलने की बात कहते चलते बने । मंत्री के रवैय्ये को लेकर कोरबा के पत्रकारों में खासी नाराज़गी देखी जा रही है । प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने भी मंत्री के आचरण की निंदा की है । इसी मसले पर कोरबा प्रेस क्लब ने एक बैठक आयोजित कर मंत्री की निंदा की । साल 2018 में बैलगाड़ी से विधानसभा जाने के दौरान भी रायपुर के स्थानीय कैमरापर्सन के साथ मंत्री ने बदसलूकी की थी । इसके बाद रायपुर समेत प्रदेश की मीडिया ने तत्कालीन विधायक जयसिंह अग्रवाल के आचरण की निंदा की थी ।
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों की संस्था सेटेलाइट न्यूज़ ग्रुप (एसएनजी) कोरबा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि गत शनिवार, 2 नवंबर की शाम छठ पूजा के दौरान प्रादेशिक न्यूज़ चैनल के प्रतिनिधि धीरज दुबे ने छठ घाट में मौजूद राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल से छठ पूजा पर बाइट देने का अनुरोध किया लेकिन मंत्री ने उन्हें बाइट देने से तो इनकार किया ही साथ ही अभद्र व्यवहार भी किया । घटना की जानकारी आम होने के बाद नगर के पत्रकारों में रोष फैल गया है । इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रतिनिधियों की संस्था एसएनजी ने राजस्व मंत्री के इस कृत्य की निंदा की है। साथ ही संस्था की ओर से छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से घटना की शिकायत कर सख्त कार्रवाई की मांग की है । इस घटना के लिए जब तक राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल खेद प्रगट नहीं करते तब तक संस्था के सदस्यों ने उनका बायकॉट करने का निर्णय लिया है ।
संस्था की विज्ञप्ति में कहा गया है कि पूर्व में भी कांग्रेस नेता और प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल मीडिया कर्मियों के साथ अभद्रता कर चुके है । कोरबा में भी कुछ पत्रकारों के साथ की गई उनकी अभद्रता जगजाहिर है । इन सब घटनाओं को देखते हुए एसएनजी ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के सभी प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया के पत्रकारों से राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का बायकॉट करने की अपील की है ।
