सदन में मंत्री ने दी चौकाने वाली जानकारी, कहा — छत्तीसगढ़ के किसी भी कालेज में एक भी प्रोफेसर पदस्त नहीं, प्राचार्य व असिस्टेंट प्रोफेसर के भी आधे पद हैं खाली, जल्द होगी भर्ती

0
11

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पढ़ाई का हाल प्रोफेसर, प्राचार्य व असिस्टेंट प्रोफेसर के हॉल का सवाल सदन में उठाए गए। विपक्ष ने जब कॉलेजों में खाली पड़े पदों को लेकर जानकारी मांगी गयी, तो चौकाने वाली जानकारी सामने आयी है। कालेज में प्राचार्य से लेकर असिस्टेंट प्रोफेसरों के आधे से ज्यादा पद खाली पड़े हैं। हैरानी तो उस आंकड़े से सामने आयी, जिसमें ये बताया गया कि प्रदेश के किसी भी कालेज में प्रोफेसर पद पर कोई कार्यरत नहीं है। बृजमोहन अग्रवाल की गैर मौजूदगी में शिवरतन शर्मा ने सवाल पूछते हुए कहा कि इन पदों पर कब तक भर्ती हो जायेगी।

मंत्री उमेश पटेल ने सदन में उत्तर देते हुए बताया कि प्रदेश के कालेजों में प्राचार्य के स्वीकृत पद 247 हैं, जिनमें से 175 पद खाली पड़े हैं। मतलब सिर्फ 72 कालेजों में ही प्राचार्य हैं, बाकी कालेजों में प्राचार्य ही नहीं है। वहीं सहायक प्राध्यापकों के प्रदेश के कॉलेजों में 3972 पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 2175 पद पर असिस्टेंट प्रोफेसर पदस्थ हैं, जबकि 1797 पद अभी भी खाली पड़े हुए हैं।