रिपोर्टर – रफीक खांन
सुकमा / पंचायत चुनावों के अंतिम चरण के मतदान के बाद आये रुझानों के बाद सुकमा जिला में भारतीय कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है । यूँ तो वैसे भी बितें कई वर्षों से कोंटा विधानसभा में कांग्रेस का राज है । वहीं इस बार फिर एक बार यहाँ हूए पंचायत चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़े जनाधार से उभरी है । तीन चरणों के हूए मतदान में जिले के तीन ब्लाॅकों में कांग्रेस के कद्दावर मंत्री कवासी लखमा के नेतृत्व में जबरदस्त पकड़ बना ली है । यहाँ जिला पंचायत सदस्यों के 11 सीटों पर कांग्रेस ने 9 सीटों पर जीत दर्ज की है । तो वहीं तीनों जनपद पंचायतों में दो जनपद पंचायत छिंदगढ़ कोंटा में कांग्रेस का कब्जा हो गया है । वहीं जिले के संपूर्ण ग्राम पंचायतों में कांग्रेस के तीन तिहाई ग्राम पंचायतों में भी कब्जा हो गया है ।
मंत्री कवासी लखमा ने अपने गृह गाँव में सभी कांग्रेस समर्पित जिला जनपद जीते जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी । इस दौरान प्रेसवार्ता करते हुए संपूर्ण जिला के मतदाताओं को जिला प्रशासन जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है ।अपने प्रेसवार्ता में सीपीआई के प्रमुख नेता मनीष कुंजाम पर अवसरवादी होने का आरोप लगाते हुए । राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस सीपीआई को गरीबों के साथ चलने वाले विचारधारा वाली पार्टी कहते हूए । सुकमा में सीपीआई को भाजपा के साथ सांठगांठ करने को लेकर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है । साथ ही आरएसएस विचारधारा पर चलने वाले भाजपा को भी आड़े हाथों लिया है । कांग्रेस पार्टी द्वारा किए गये वादों को पुरा करने छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की सरकार के योजनाओं को गिनाते हुए सुकमा के जनता का विश्वास कांग्रेस पार्टी के पक्ष में वोट करने की बात कही । इस दौरान उनके साथ सुकमा जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण सिंह देव हरीश कवासी नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू बोड्डू राजा सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ जीत जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।