सीसी रोड निर्माण स्थल का खनिज अमले ने किया औचक निरीक्षण , निर्माण के लिए भारी मात्रा में रेत और मुरूम का उपयोग ,ठेका कंपनी को नोटिस जारी 

0
9
प्रतीकात्मक चित्र 

गेंदलाल शुक्ला 

कोरबा । सीएसईबी से हसदेव दर्री बरॉज तक चल रहे सीसी रोड निर्माण स्थल का खनिज अमले ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। निर्माण के लिए भारी मात्रा में रेत और मुरूम निकालने वाली ठेका कंपनी को उत्खनन के संबंधी दस्तावेज के लिए नोटिस जारी किया है। सोमवार तक दस्तावेज जमा नहीं किए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। शनिवार को उप संचालक खनिज एस एस नाग के नेतृत्व में सहायक खनिज अधिकारी माइनिंग इंस्पेक्टर आर एल राजपूत व खनिज अमले ने सूचना के आधार पर सीएसईबी चौक से दर्री बरॉज के मध्य निर्माणाधीन सीसी रोड का मौका जांच किया। जांच , निर्माण में गौण खनिज मिट्टी, रेत एवं गिट्टी का बहुत अधिक मात्रा में उपयोग किया जाना पाया गया। उपयोगित खनिज की वैधता से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए ठेका कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार उपरोक्त स?क निर्माण का कार्य मेसर्स बैकबोन कंस्ट्रक्शन कंपनी प्राइवेट लिमिटेड राजकोट गुजरात के माध्यम से किया जा रहा है। कंपनी को नोटिस जारी कर खनिज उपयोग से संबंधित समस्त दस्तावेज कार्यालय कलेक्टर खनिज विभाग कोरबा में जांच हेतु प्रस्तुत के लिए नोटिस जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त ढेंगुरनाला, डिंगापुर क्षेत्र का भी सघन जांच किया गया। जांच में दो ट्रैक्टर मिट्टी व एक ट्रैक्टर रेत अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जब्ती कर खनिज नियमानुसार प्रकरण दर्ज किया गया है। डिंगापुर क्षेत्र में हाउसिंग बोर्ड के पीछे अज्ञात लोगों को गौण खनिज मिट्टी, मुरूम का अवैध रूप से उत्खनन किया जाना पाया, जिस पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है। अज्ञात व्यक्ति की पुष्टि होने पर तथा पकड़े गए सभी वाहनों के मालिकों पर खनिज नियमानुसार कड़ी
कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम कोरबा के सड़क निर्माण के लिए नगर निगम के ही रोपे गए 4000 से अधिक पौधों को जड़ से निकालकर मिट्टी का अवैध उत्खनन करने का मामला सामने आया है। वन विभाग और खनिज विभाग सहित नगर निगम अब जांच और कार्यवाही की बात कर रहे हैं। नगर पालिक निगम कोरबा करीब 36 करोड़ रुपयों की लागत से अप्पू गार्डन से लेकर हसदेव बर आज तक सड़क निर्माण करा रहा है। इस कार्य का ठेका गुजरात की एक कंपनी बैक बोन को दिया गया है। ठेका कंपनी करीब 1 वर्ष से सड़क निर्माण का कार्य कर रही है। इस दौरान सड़क में बड़ी मात्रा में मिट्टी का भराव किया गया है। आरोप है कि ठेका कंपनी ने कोहड़िया गांव के निकट लगभग 5 एकड़ क्षेत्रफल के भूखंड से मिट्टी का खनन कर सड़क निर्माण में उपयोग किया है। इस भूखण्ड पर नगर पालिक निगम कोरबा पिछले बीस वर्षों से  पौधा रोपण करता रहा है। मिट्टी उत्खनन के लिए ठेका कंपनी ने करीब 4000 पौधे जड़ सहित निकालकर नष्ट कर दिया है। कोरबा वन मंडल के बालको नगर वन परिक्षेत्र के रेंजर एल डी पात्रे ने बताया है कि डेढ़ से 2 हेक्टेयर जमीन पर मिट्टी खनन हुआ है। इस भूमि पर नगर पालिक निगम  कोरबा वर्ष 2001 से पौधारोपण करता रहा है। उन्होंने बताया कि डिप्टी रेंजर को जांच का आदेश दिया गया है और रिपोर्ट मांगी गई है। इस संबंध में नगर पालिक निगम कोरबा के आयुक्त राहुल देव ने कहा है कि अवैध उत्खनन की जांच कराई जाएगी और आरोप सही पाया जाता है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।