शैम्पू से बन रहा था दूध, डेयरी पर छापा मारते ही चौंक गए अफसर, इसी दूध से निर्मित खोया – मावा की आपूर्ति छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के कई शहरों में  

0
18

भिंड वेब डेस्क / मध्यप्रदेश के भिंड में स्थित एक दूध उत्पादन प्लांट में छापा मार कार्रवाई कर पुलिस ने नकली खोया – मावा और केमिकल मिल्क के कारोबार का भांडा फोड़ किया है | यहाँ मिलावट खोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगे | डेयरी प्लांटों में छापेमारी के दौरान पाया गया कि दूध में डिटर्जेट, यूरिया, हाइड्रोजन लुब्रिकेंट, क्रिप्टो ऑयल जैसे कई खतरनाक रसायनिक पदार्थ खुलेआम मिलाए जा रहे है | 


भिंड जिले में पुलिस और प्रशासन ने एक बड़े डेयरी प्लांट में नकली दूध की बनाने वाले करोबार का भंडाफोड़ किया है, जबरदस्त मुनाफा कमाने के लिए लोंगो की सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे थे | 

ये करोबारी नकली दूध बनाकर बाजार में उसकी सप्लाई करते थे | यही नहीं, इस दूध से तैयार नक़ली खोया-मावा की मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आपूर्ति भी होती थी | बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और हजरत निज़ामुद्दिन एक्सप्रेस के जरिये खोया-मावा विभिन्न शहरों में आपूर्ति किया जाता था | 


पुलिस के मुताबिक कई तरह के खतरनाक केमिकल से ये कारोबारी दूध और उसके उत्पात बनाते थे | इन उत्पादों का लम्बे समय तक इस्तमाल करने से ग्राहकों की जान को ख़तरा उत्पन्न हो सकता है | 


पुलिस ने इस डेयरी से बड़ी मात्रा में नकली दूध बनाने की सामग्री जब्त की | इसके अलावा सैकड़ो बोरियों में भरा केमिकल पाउडर, सिंथेटिक दूध बनाने का 300 लीटर केमिकल सहित मिलावटी दूध बनाने की अन्य सामग्री बरामद की है |