नई दिल्ली / मिलिंद सोमन, अक्षय कुमार की राह पर चल पड़े हैं। एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी कल ही रिलीज हुई | फिल्म लगातार चर्चा में बनी हुई है और इसी बीच ऐसा लगता है कि मिलिंद सोमन ने भी इसी विषय से मिलता जुलता कोई प्रोजेक्ट उठा लिया है | मिलिंद ने इस प्रोजेक्ट के बारे में ट्वीट करके फैन्स को हिंट दिया है और ऐसा लगता है कि वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं | मिलिंद ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अक्षय के लक्ष्मी वाले रूप जैसे नजर आ रहे हैं | आंखों में काजल, बड़े बाल, चेहरे के बाईं तरफ ढेर सारा सिंदूर और नाक में खूबसूरत नोज़ पिन | मिलिंद का ये लुक वाकई काफी क्यूरियोसिटी पैदा करने वाला है |
हालांकि तस्वीर के साथ ट्वीट में उन्होंने इसे लेकर कुछ खास खुलासा नहीं किया है | बता दे कि एक्टर इन दिनों अपनी न्यूड फोटो पर हुए विवाद के चलते सुर्खियों में आये थे | एक्टर ने हाल ही में अपने बर्थडे के मौके पर अपनी एक फोटो शेयर की थी | उनकी यह फोटो उनकी पत्नी अंकिता कोंवर ने खींची थी, जिसमें एक्टर न्यूड होकर गोवा के बीच पर दौड़ते नजर आए थे | इस तस्वीरें को लेकर गोवा में अभिनेता के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज हुआ है |

मिलिंद ने अपने ट्वीट में लिखा कि “मुंबई के निकट कर्जत में पिछले कुछ दिन बिताए, अब चेन्नई जा रहा हूं। मैं जानता हूं कि ये पवित्र चीज नहीं है लेकिन जब आपको अभिनय करने का मौका मिलता है तो आपको सवाल पूछने का वक्त और जगह नहीं मिलती है।” गौरतलब है कि अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी थर्ड जेंडर के बारे में है। हालांकि फिल्म इसके मुख्य संदेश को लेकर कहीं न कहीं कमजोर पड़ती नजर आती है लेकिन सेकेंड हाफ में बहुत हद तक इस बात को प्रभावी ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है कि आज भी हमारे समाज में थर्ड जेंडर को टैबू के तौर पर देखा जाता है और इसे सामाजिक तौर पर स्वीकार नहीं किया गया है।
ये भी पढ़े : भ्रष्टाचार व मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में पूर्व आईएएस बीएल अग्रवाल को ईडी ने किया गिरफ्तार