जबलपुर रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों ने की लूटपाट, वेंडिंग मशीन में रखी सामग्री ले भागे, देखे वीडियो

0
14

जबलपुर वेब डेस्क / जबलपुर रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों के एक गुट ने प्लेटफार्म पर रखी एक वेंडिंग मशीन में तोड़फ़ोड़ की और उसमे रखा सामान ले भागे | जैसे ही श्रमिक एक्सप्रेस स्टेशन पर रुकी | कई मजदूर पीने का पानी भरने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरे | इस बीच कुछ मजदूरों ने वेंडिंग मशीन तोड़ डाली और उसमे रखी कोल्ड ड्रिंग, बिस्किट ब्रेड और अन्य वस्तुओं पर हाथ साफ़ किया | उनकी हरकतों को कई  लोगों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया | 

https://youtu.be/MrVWF7kP-4E