छत्तीसगढ़ में पहले खुल सकते हैं मिडिल स्कूल, मास्क पहनकर आना होगा , स्कूल शिक्षा मंत्री बोले –  जून के अंतिम सप्ताह में तैयारियों और सुरक्षा उपायों की होगी समीक्षा इसके बाद निर्णय लिया जाएगा

0
14

रायपुर / अगर सब कुछ सही रहा तो छत्तीसगढ़ में एक जुलाई से स्कूल खुल सकते हैं। इसको लेकर राज्य सरकार पहले ही संभावना जता चुकी है। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने सोमवार को कहा कि पहले मिडिल स्कूल खोलने पर विचार चल रहा है। बच्चे और सभी स्टाफ मास्क पहनेंगा, साबुन से हाथ धोएंगे। क्लास को भी अलग-अलग पालियों में चलाया जाएगा। 

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा- बच्चों के लिए अलग-अलग दिन क्लास लगाई जा सकती है। इस दिशा में भी विचार किया जा रहा है। जुलाई में स्कूल खोलने को लेकर भी उन्होंने बात की। कहा- एक जुलाई की तारीख तैयारी करने के लिए है। अगर इस तारीख तक स्थिति सामान्य रहेगी तब स्कूल खुलेंगे। इससे पहले जून के अंतिम सप्ताह में स्कूल खोलने को लेकर तैयारियों और सुरक्षा उपायों पर समीक्षा की जाएगी।