नई दिल्ली: MI Vs RCB आईपीएल 2023 के इस सीजन में (2 अप्रैल) को दो मुकाबले खेले जाने हैं. पहला मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. शाम के मुकाबले की हम आपको प्रिडिक्टेड प्लेइंग इलेवन बताएंगे. मुंबई और आरसीबी दोनों ही टीमें अपने बेहतरीन तेज गेंदबाजों के बिना उतरेगी.
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो रोहित शर्मा और ईशान किशन ओपनिंग कर सकते हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में मौका मिल सकता है. वही कैमरन ग्रीन भी आईपीएल में डेब्यू करते नजर आ सकते हैं. सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर को भी इस मैच में मौका मिल सकता है. हालांकि, इसकी कोई गारंटी नहीं है. गेंदबाजी खेमे की बात करें तो जोफ्रा आर्चर, संदीप वरियर और जेसन बेहरेनडॉर्फ को मौका मिल सकता है. मुंबई का खेमा जसप्रीत बुमराह के बिना होगा.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के प्लेइंग XI की बात करें तो विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ओपनिंग करते नजर आएंगे. ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते दिखेंगे. वही हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद गेंदबाजी खेमा संभाल सकते हैं. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर चोटिल खिलाड़ियों से परेशान है. आरसीबी के जोश हेजलवुड कुछ मैच नहीं खेलेंगे तो विल जैक्स पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, रमनदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, संदीप वॉरियर, जेसन बेहरेनडॉर्फ
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग 11: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज