नई दिल्ली / चेन्नई सुपरकिंग्स…आईपीएल की वो टीम जो हमेशा प्लेऑफ में जगह बनाती है. कहा जाता था कि प्लेऑफ की जंग के लिए 7 टीमों की टक्कर होती है, चेन्नई का नाम पहले से ही तय होता है लेकिन आईपीएल 2020 में ऐसा नहीं हो पाया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली 10 विकेट की करारी शिकस्त के बाद अब चेन्नई सुपरकिंग्स आईपीएल 2020 से बाहर हो गई है. चेन्नई सुपरकिंग्स ने 11 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल की है और 8 मैच उसने गंवा दिये हैं. अगर उसने अपने बचे हुए 3 मैच भी जीत लिये तो भी उसके 12 ही अंक होंगे और अब अंक तालिका में चौथे नंबर पर आना चेन्नई के लिए नामुमकिन है
मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए 41वें मुकाबले में पिछली बार की उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को 10 विकेट से रौंदकर इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़कर नेट रनरेट के आधार पर टॉप पर पहुंच गई | मुंबई और दिल्ली के 10 मैचों से एक समान 14-14 अंक हैं | चेन्नई 11 मैचों में सिर्फ 6 अंक के साथ आखिरी स्थान पर है | इस हार के साथ चेन्नई टीम प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है |
सैम कर्रन के अर्धशतक के दम पर चेन्नई की ओर से रखे गए 115 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई टीम 12.2 ओवर में बिना कोई नुकसान के 116 रन बनाए | इससे पहले टॉस की उछाल से लेकर गेंदबाजी और बल्लेबाजी तक कुछ भी चेन्नई के पक्ष में नहीं रहा | मुंबई के तेज आक्रमण के सामने चेन्नई सुपर किंग्स का शीर्षक्रम एक बार फिर नेस्तनाबूद हो गया और महेंद्र सिंह धोनी की टीम 9 विकेट पर 114 रन ही बना सकी | इससे पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने पर चेन्नई की आधी टीम पावरप्ले में पवेलियन लौट चुकी थी | पावरप्ले में ट्रेंट बोल्ट ने 3 और जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट लिए | इन शुरुआती झटकों से चेन्नई उबर ही नहीं सकी | ट्रेंट बोल्ट ने 18 रन देकर चार विकेट लिए | उन्होंने अपने आखिरी ओवर में 13 रन दिए यानी पहले तीन ओवर में सिर्फ पांच रन ही दिए | बुमराह ने 25 रन देकर 2 विकेट लिए |
चेन्नई ने 3 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे | इसके बाद चेन्नई को अपने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से ज्यादा उम्मीदें थीं जो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए | लेकिन स्पिनर राहुल चाहर ने धोनी को ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिकने दिया और विकेटकीपर डी कॉक के हाथों कैच कराकर चेन्नई को तगड़ा झटका दिया | धोनी 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए |
मुंबई के तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहतरीन शुरुआत की | इशान ने 37 गेंदों पर 6 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 68 रन बनाकर नाबाद लौटे | छोटे कद के इशान ने मैदान के चारों ओर शॉट लगाए | उन्होंने चेन्नई की गेंदबाजों की जमकर धुनाई की | उनके साथ डी कॉक ने भी खूब दिया और 37 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाए जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल थे | इस तरह से मुंबई ने 10 विकेट से इस मैच को जीत लिया और चेन्नई को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा | ये आईपीएल इतिहास में पहला मौका है जब चेन्नई को ऐसी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा |