एमजी मोटर इंडिया अपनी स्पोर्टी और मच अवेटेड इलेक्ट्रिक कार एमजी साइबरस्टर को भारतीय सड़कों पर जल्द लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे कंपनी के नए MG Select डीलरशिप नेटवर्क के माध्यम से बेचा जाएगा. दरअसल, यह इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार खास कर उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन की गई है जो तेज रफ्तार, हाई-टेक फीचर्स और आकर्षक लुक को प्रायोरिटी देते हैं. भारत में यह कार रेंज-टॉपिंग डुअल मोटर वर्जन में पेश की जाएगी, जबकि ग्लोबल मार्केट में इसके अन्य वैरिएंट्स भी उपलब्ध हैं.
डिजाइन और कलर वेरिएंट
MG Cyberster का डिजाइन पूरी तरह से फ्यूचरिस्टिक रोडस्टर की शैली में है, जो इसे एक यूनिक और प्रीमियम रोड प्रजेंस देता है. इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग, एग्रेसिव एलईडी हेडलैम्प्स और स्लिक बॉडी लाइन्स हैं जो इसे भीड़ में अलग पहचान दिलाते हैं. MG Cyberster को चार शानदार रंगों में पेश किया गया है, जिनमें कॉस्मिक सिल्वर, इंका येलो, इंग्लिश व्हाइट और डायनामिक रेड शामिल हैं.
दमदार बैटरी, सुपर फास्ट स्पीड और शानदार रेंज
इस कार में 77 kWh की दमदार बैटरी दी गई है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 510 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है. इसमें डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप है, जो 510 bhp की पावर और 725 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है. इस पावरफुल परफॉर्मेंस की बदौलत MG Cyberster सिर्फ 3.2 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है, जो इसे भारत की सबसे तेज इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कारों में से एक बनाता है. चार्जिंग ऑप्शंस की बात करें तो ग्राहक इसे दो तरीकों से चार्ज कर सकते हैं, AC चार्जर की मदद से कार को 10 से 100% चार्ज होने में लगभग 12.5 घंटे लगते हैं, जबकि 150 kW DC फास्ट चार्जर से यह केवल 38 मिनट में 10 से 80% तक चार्ज हो सकती है.
यूपी: पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर, लखनऊ, मुंबई सहित 10 ठिकानों पर ईडी का छापा…
हाई-टेक इंटीरियर और प्रीमियम फीचर्स
MG Cyberster का इंटीरियर भी इसके एक्सटीरियर की तरह ही हाई-टेक और प्रीमियम है. इसमें 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, BOSE का 8-स्पीकर साउंड सिस्टम और एडवांस लेवल-2 ADAS शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें इलेक्ट्रिक फोल्डेबल रूफ, ट्रिपल डिजिटल डिस्प्ले और स्पोर्ट्स सीट्स जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं,
भारत में क्या रहेगी कीमत?
भारत में MG Cyberster की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 60 लाख रुपये से 70 लाख रुपये के बीच हो सकती है. कंपनी इस महीने के अंत तक इसकी आधिकारिक कीमत की घोषणा कर सकती है. बता दें कि यह कार सीमित संख्या में विशेष MG Select डीलरशिप्स के माध्यम से बेची जाएगी.