मौसम विभाग ने जारी किया 48 घंटों का अलर्ट, छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो सकती हैं झमाझम बारिश

0
12

 

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ में मौसम अब फिर से करवट बदलने वाला है. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में 48 घंटों का अलर्ट जारी किया गया है. इसके तहत प्रदेश में 9 और 10 फरवरी को हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है.

रायपुर मौसम विज्ञान केन्द्र से मिली जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 9 फरवरी के देर शाम और 10 फरवरी को हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. 9 फरवरी को सरगुजा संभाग और उससे लगे बिलासपुर संभाग के जिलों में और 10 फरवरी को सरगुजा संभाग, बिलासपुर संभाग, दुर्ग और रायपुर संभाग के उत्तरी भाग में स्थित जिलों में 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.

बारिश के चलते जशपुर, सरगुजा समेत आस-पास के जिलों में शीतलहर की भी संभावना है. बारिश को लेकर लोगों को अलर्ट कर दिया गया है. किसानों को विशेष रूप से सतर्क रहने कहा गया है. बारिश की संभावना को देखते हुये शासकीय स्तर पर भी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं.